वेलिंगटन: तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने कहा कि भारत का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए जीवन बदलने वाला लम्हा था और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिलने के बाद वो शीर्ष स्तर पर खेलने के सपने को जारी रखना चाहेंगे.
-
WATCH: Representing the country a dream come true 🇮🇳: Saini @MdShami11 turns anchor as he quizzes the speedster on his cricketing journey from domestic to the international level 💪💪- by @rajalarora
— BCCI (@BCCI) February 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Full video here 📽️👉 https://t.co/bersP8fEWj pic.twitter.com/yhP5TxJq3G
">WATCH: Representing the country a dream come true 🇮🇳: Saini @MdShami11 turns anchor as he quizzes the speedster on his cricketing journey from domestic to the international level 💪💪- by @rajalarora
— BCCI (@BCCI) February 17, 2020
Full video here 📽️👉 https://t.co/bersP8fEWj pic.twitter.com/yhP5TxJq3GWATCH: Representing the country a dream come true 🇮🇳: Saini @MdShami11 turns anchor as he quizzes the speedster on his cricketing journey from domestic to the international level 💪💪- by @rajalarora
— BCCI (@BCCI) February 17, 2020
Full video here 📽️👉 https://t.co/bersP8fEWj pic.twitter.com/yhP5TxJq3G
अब तक सीमित ओवरों के अंतरराष्ट्रीय मैचों में 18 विकेट चटकाने वाले सैनी ने एक वीडियो संदेश के जरिए सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘मैं जिस भी स्तर पर पहुंच पाया हूं उससे मैं खुश हूं. इस स्तर पर पहुंचना सभी का सपना होता है. यह मेरा भी सपना था जो अब पूरा हो गया है. मैं इसे आगे बढ़ाना चाहता हूं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘जब मुझे भारतीय टीम में चुना गया तो ये मेरे लिए सपना साकार होने की तरह था. मैंने स्थानीय स्तर पर खेलना शुरू किया और फिर रणजी तक पहुंचा. वहां से मैं भारतीय टीम का हिस्सा बना, यह मेरे लिए जीवन बदलने वाला लम्हा रहा.’’
पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में पदार्पण करने वाले सैनी से जब ये पूछा गया कि वो उभरते हुए खिलाड़ियों की मदद कैसे कर रहे हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं अकादमी में सभी उभरते हुए खिलाड़ियों की मदद करता हूं. मैं कुछ बच्चों के लिए क्रिकेट का सामान, जूते या वित्तीय सहायता की है. मैंने देखा है कि युवा क्रिकेटर के लिए ये सभी चीजें कितनी महत्वपूर्ण होती है.’’
सैनी को तीन मैचों कि वनडे सीरीज में से दूसरे और तीसरे मैच के लिए देश की सेवा करने का मौका मिला था जिसमें उन्होंने दूसरे वनडे मैच में बल्ले से कमाल करते हुए 49 गेंदों में 45 रन बनाए लेकिन वो गेंदबाजी में कोई खास प्रभाव न डाल सके फिर तीसरे वनडे मैच में उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 8 रनों का योगदान दिया लेकिन वो विकेट न चटका सके.
आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है जिसकी शुरूआत वेलिंगटन में होगी. दोनों ही देशों के बीच पहला टेस्ट 21 फरवरी से खेला जाएगा.