चेन्नई : अंबाती रायुडू ने कहा कि विश्व कप के लिए चुनी गयी टीम में जगह नहीं मिलने के बाद चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद के 'त्रिआयामी (थ्रीडी)' बयान पर तंज कसने का उन्हें कोई पछतावा नहीं है.
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को विश्व कप के लिए टीम चुने जाने से पहले चौथे क्रम के बल्लेबाज के तौर पर देखा जा रहा था लेकिन चयन के समय उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया. विश्व कप के दौरान भी स्टैंडबाय में होने के बावजूद दो बार नजरअंदाज किये जाने के बाद रायुडू ने क्रिकेट के प्रत्येक प्रारूप से संन्यास लेने की घोषणा की थी.
रायुडू ने 16 अप्रैल को व्यंग्यात्मक ट्वीट किया था, 'विश्व कप देखने के लिये अभी थ्री डी चश्मे मंगाये हैं.'
यह भी पढ़े- पाकिस्तान के महान लेग स्पिनर अब्दुल कादिर का निधन
रायुडू ने कहा कि उन्होंने हैदराबाद के दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण, नोएल डेविड और चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी के अधिकारियों की बात मानते हुए संन्यास से वापस आने का फैसला किया.
उन्होंने कहा, 'सीएसके के अधिकारी, लक्ष्मण भाई और नोएल भाई ने मुझ से बात की और मुझे लगा कि संन्यास के फैसले पर फिर से विचार करना चाहिए. मैंने इसके बारे में सोचा और लगा कि मैंने जल्दबाजी में फैसला किया था.'
रायुडू ने पिछले सप्ताह हैदराबाद क्रिकेट संघ को ईमेल भेजकर संन्यास से वापसी और सभी तीनों प्रारूपों में खेलने की इच्छा व्यक्त की.