मुंबई: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में केएल राहुल और उन्हें टीम में शामिल करने के लिए खुद चौथे नंबर पर उतरने का कप्तान विराट कोहली का फैसला गलत साबित होने पर भारत के नियमित सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा कि वे किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी के लिए तैयार हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में भारत को दस विकेट से हराया. धवन ने मैच के बाद कहा , 'अगर मुझसे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कहा जाएगा तो मैं तैयार हूं. देश के लिए कुछ भी कर सकता हूं.'
धवन ने कहा कि तीसरे की बजाय चौथे नंबर पर उतरने का फैसला कोहली का अपना था. उन्होंने कहा , 'ये कप्तान का फैसला था. राहुल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और उसने इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन किया. ये कप्तान की मर्जी है कि वे किस क्रम पर खेलना चाहते हैं. उन्होंने तीसरे नंबर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है और मुझे लगता है कि वे उसी क्रम पर खेलेंगे.'