ETV Bharat / sports

जैक क्रॉले से प्रभावित हुए सौरव गांगुली, कहा- उम्मीद है कि उन्हें हर प्रारूप में देखूंगा - सौरव गांगुली news

जैक क्रॉले के 267 रनों की बेहतरीन पारी के बाद गांगुली ने ट्वीट किया, "इंग्लैंड को क्रॉले के रूप में नंबर-3 का अच्छा बल्लेबाज मिल गया है.. वह क्लास खिलाड़ी लगते हैं.. उम्मीद है कि उन्हें हर प्रारूप में लगातार देखूंगा."

Sourav Ganguly, Zak Crawley
Sourav Ganguly, Zak Crawley
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 1:30 PM IST

नई दिल्ली: इंग्लैंड ने युवा बल्लेबाज जैक क्रॉले ने साउथैम्पटन के एजेस बाउल में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन पारी खेलते हुए 267 रन बनाए.

उनकी इस पारी से बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली काफी प्रभावित दिखे. क्रॉले ने पूरे पांच सत्र बल्लेबाजी की और जोस बटलर के साथ 359 रनों की साझेदारी की.

Sourav Ganguly, Zak Crawley, England vs PAkistan
जैक क्रॉले

इस पारी के बाद गांगुली ने क्रॉले को लेकर ट्वीट किया और लिखा, "इंग्लैंड को क्रॉले के रूप में नंबर-3 का अच्छा बल्लेबाज मिल गया.. वह क्लास खिलाड़ी लगते हैं.. उम्मीद है कि उन्हें हर प्रारूप में लगातार देखूंगा."

बटलर और क्रॉले की साझेदारी इंग्लैंड के लिए टेस्ट में संयुक्त रूप से छठी सबसे बड़ी साझेदारी है.

  • England have found a very good no 3 in Crawley.. looks a class player .. hope to see him in all formats regularly @nassercricket @ECB_cricket

    — Sourav Ganguly (@SGanguly99) August 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह क्रॉले के पहला शतक था और उन्होंने पहले शतक को ही दोहरे में बदला. इसी के साथ वह पहले शतक के तौर पर दूसरा सर्वोच्च स्कोरर का रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहे हैं. पहले शतक के तौर पर सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भारत के करुण नायर के नाम हैं जिन्होंने चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 303 रनों की पारी खेली थी.

साथ ही वह इंग्लैंड की तरफ से दोहरा शतक जमाने वाले तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज हैं. उनसे पहले लेन हटन और डेविड गवर हैं.

Sourav Ganguly, Zak Crawley, England vs PAkistan
साउथैम्पटन टेस्ट

इसी के साथ क्रॉले का स्कोर इंग्लैंड के लिए नंबर-3 पर दूसरा सर्वोच्च स्कोर है. उनसे पहले वैली हेमंड ने न्यूजीलैंड 1933 में नंबर-3 पर आकर इंग्लैंड के लिए 336 रन बनाए थे.

अपने पहले ही शतक को सबसे ज्यादा स्कोर में तब्दील करने वाले क्रॉले अब इंग्लैंड के दूसरे और विश्व स्तर पर 7वें बल्लेबाज हैं. क्रॉले अगर इस पारी में 20 रन और जोड़ लेते तो वह इंग्लैंड के लिए शीर्ष पर स्थापित बल्लेबाज रेगिनाल्ड फोस्टर की बराबरी कर लेते, जिन्होंने 1903-04 में सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 287 रन बनाए थे.

नई दिल्ली: इंग्लैंड ने युवा बल्लेबाज जैक क्रॉले ने साउथैम्पटन के एजेस बाउल में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन पारी खेलते हुए 267 रन बनाए.

उनकी इस पारी से बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली काफी प्रभावित दिखे. क्रॉले ने पूरे पांच सत्र बल्लेबाजी की और जोस बटलर के साथ 359 रनों की साझेदारी की.

Sourav Ganguly, Zak Crawley, England vs PAkistan
जैक क्रॉले

इस पारी के बाद गांगुली ने क्रॉले को लेकर ट्वीट किया और लिखा, "इंग्लैंड को क्रॉले के रूप में नंबर-3 का अच्छा बल्लेबाज मिल गया.. वह क्लास खिलाड़ी लगते हैं.. उम्मीद है कि उन्हें हर प्रारूप में लगातार देखूंगा."

बटलर और क्रॉले की साझेदारी इंग्लैंड के लिए टेस्ट में संयुक्त रूप से छठी सबसे बड़ी साझेदारी है.

  • England have found a very good no 3 in Crawley.. looks a class player .. hope to see him in all formats regularly @nassercricket @ECB_cricket

    — Sourav Ganguly (@SGanguly99) August 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह क्रॉले के पहला शतक था और उन्होंने पहले शतक को ही दोहरे में बदला. इसी के साथ वह पहले शतक के तौर पर दूसरा सर्वोच्च स्कोरर का रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहे हैं. पहले शतक के तौर पर सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भारत के करुण नायर के नाम हैं जिन्होंने चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 303 रनों की पारी खेली थी.

साथ ही वह इंग्लैंड की तरफ से दोहरा शतक जमाने वाले तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज हैं. उनसे पहले लेन हटन और डेविड गवर हैं.

Sourav Ganguly, Zak Crawley, England vs PAkistan
साउथैम्पटन टेस्ट

इसी के साथ क्रॉले का स्कोर इंग्लैंड के लिए नंबर-3 पर दूसरा सर्वोच्च स्कोर है. उनसे पहले वैली हेमंड ने न्यूजीलैंड 1933 में नंबर-3 पर आकर इंग्लैंड के लिए 336 रन बनाए थे.

अपने पहले ही शतक को सबसे ज्यादा स्कोर में तब्दील करने वाले क्रॉले अब इंग्लैंड के दूसरे और विश्व स्तर पर 7वें बल्लेबाज हैं. क्रॉले अगर इस पारी में 20 रन और जोड़ लेते तो वह इंग्लैंड के लिए शीर्ष पर स्थापित बल्लेबाज रेगिनाल्ड फोस्टर की बराबरी कर लेते, जिन्होंने 1903-04 में सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 287 रन बनाए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.