हैदराबाद: दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल चुके तेज गेंदबाज हार्डस विलियन का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग के रूप में वो एक ऐसे टूर्नामेंट में खेल रहे हैं जिसका स्तर विश्व कप के समान है.
आपको बता दें कि अपने देश के लिए मात्र एक टेस्ट मैच खेलने के बाद हार्डस ने इंग्लिश क्रिकेट काउंटी cके साथ कॉलपैक डील साइन की थी और तब से वो एक टी-20 विशेषज्ञ बन गए हैं.
विलियन विश्व भर की तमाम टी-20 और टी-10 लीग में खेलने के बाद आईपीएल में आए हैं और उनका मानना है कि आईपीएल बाकी लीगों से अलग है और इसका स्तर विश्व कप के स्तर के बराबर है.
हार्डस ने अन्य लीगों की तुलना में आईपीएल की तुलना के सवाल पर कहा,"आईपीएल का स्तर विश्व कप के समान है. यहां आपको विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलता है. ये खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन मंच है, जहां वो अंतर्राष्ट्रीय अनुभव हासिल कर सकते हैं क्योंकि इस लीग में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का जायका होता है."
हार्डस आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने अपने कप्तान रविचंद्रन अश्विन की तारीफ की और कहा कि अश्विन जैसा कप्तान हर टीम चाहती हैं क्योंकि वो खिलाड़ियों को समझते हैं और खिलाड़ी भी उन्हें अच्छे से समझते हैं.
साथ ही हार्डस का मानना है कि टी-20 में गेंदबाज की सफलता में कप्तान का भी अहम योगदान होता है.
गौरतलब है कि हार्डस ने जनवरी 2016 में जोहान्सबर्ग टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था लेकिन इसके बाद वो कभी राष्ट्रीय टीम में नहीं लौटे.