हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के लिए जब से तेज गेंदबाज टी नटराजन ने डेब्यू किया है तब से हर कोई उनकी तारीफ ही कर रहा है. बाएं हाथ का ये पेसर टीम इंडिया का भविष्य है. उन्होंने टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम को हराने में अहम भूमिका निभाई है.
यह भी पढ़ें- Aus vs Ind: गब्बर और यूजी ने दूसरे T20 मैच में हासिल किया ये मुकाम
कैनबेरा में खेले गए पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में नट्टू ने काफी डॉमिनेट किया था. इस सीरीज में फिलहाल में लीडिंग विकेट टेकर हैं. उनके नाम अब तक पांच विकेट हो चुके हैं.
नटराजन से प्रभावित भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह काफी खुश हैं. उन्होंने कहा, "मैं नटराजन के लिए काफी खुश हूं. जिस तरह से वे प्रदर्शन दे रहे हैं वो अविश्वसनीय है. ये दर्शाता है कि अगर आपको विश्वास होता है और जब आप कड़ी मेहनत करते हैं और खुद पर भरोसा करते हैं तो कुछ भी मुमकिन है."
भज्जी ने आगे कहा, "इस सीरीज के लिए वे शानदार गेंदबाज साबित हुए. वो सीरीज में एक पिलर की तरह खड़े रहे. उन्होंने तब विरेट निकाले जब टीम को सबसे जरूरत थी."
आपको बता दें कि तमिलनाडु के 29 वर्षीय तेज गेंदबाज ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दो महत्वपूर्ण विकेट लिए. भारत ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की.
यह भी पढ़ें- AUS vs IND: कोहली द्वारा अनोखे तरीके से रन आउट होने पर वेड ने कही ये बात
नटराजन ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "यह मेरी अपने देश के लिए श्रृंखला में पहली जीत है. यादगार और विशेष."