हैदराबाद : टीम इंडिया के टेस्ट स्पेशलिस्ट हनुमा विहारी ने सिडनी में अपने करियर की एक अहम पारी खेली थी. उन्होंने सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में ऐसी पारी खेल कर मैच को ड्रॉ करवाया था. उन्होंने 161 गेंदों पर 23 रन बनाए थे और सीरीज में जीवित रहे. 27 वर्षीय विहारी को कई लोग इस बात के लिए ट्रोल भी कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने जीत का जज्बा नहीं दिखाया.
यूनियन मिनिस्टर और भाजपा एमपी बाबुल सुप्रियो ने विहारी की धीमी पारी की आलोचना की और एक ट्वीट किया.
-
ROFLMAX!! 😂😂😂 pic.twitter.com/gIHpngYg3E
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) January 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">ROFLMAX!! 😂😂😂 pic.twitter.com/gIHpngYg3E
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) January 13, 2021ROFLMAX!! 😂😂😂 pic.twitter.com/gIHpngYg3E
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) January 13, 2021
उन्होंने लिखा- 7 रन बनाने के लिए 109 गेंदों का इस्तेमाल किया! ये बहुत ही भयानक है, हनुमा बिहारी ने भारत की जीत के एतिहासिक मौके को खत्म कर दिया, बल्कि क्रिकेट की भी हत्या कर दी है. मैं जानता हूं कि मुझे क्रिकेट के बारे में कुछ भी नहीं पता है.
दाएं हाथ के बल्लेबाज विहारी ने अपने नाम को ठीक करते हुए कमेंट कर लिखा- *हनुमा विहारी.
यह भी पढ़ें- बाबुल सुप्रियो का विहारी को ट्रोल करना पड़ा महंगा, अश्विन ने भी उड़ा दिया मजाक!
तीन घंटे के भीतर ही उनके इस कमेंट पर 32.9 हजार लाइक्स और 8.4 हजार रीट्वीट्स आए थे. इतना ही नहीं भारतीय गेंदबाज आर अश्विन ने विहारी के कमेंट का स्क्रीनशॉट ले कर लिखा- ROFLMAX!!