हैमिल्टन: विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारत को मजबूत स्थिती में पहुंंचा दिया है. भारत ने 54 रनों पर ही दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट गवां दिया था मयंक अग्रवाल 32 और पृथ्वी शॉ 20 रन बना कर आउट हुए. जिसके बाद मैदान पर आए कप्तान कोहली और अय्यर ने पारी को संभाला. इस वक्त कोहली 40 और अय्यर 29 रन बनाकर खेल कहे हैं. भारत का स्कोर 24 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 130 रन है.
भारत ने न्यूजीलैंड को पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 5-0 से करारी शिकस्त दी है और अब वनडे में भी वो जीत की लय बनाए रखना चाहेगी.
भारत ने टी-20 सीरीज में जिस तरह का प्रदर्शन किया था वो एकतरफा था. टीम की बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक सब ठीक रहा था. टीम का बल्लेबाजी क्रम स्थिर लग रहा था और गेंदबाजी में भी गजब की स्थिरता देखने को मिली थी.
इस कारण पृथ्वी और मयंक को वनडे पदार्पण करने का मौका मिलेगा. कोहली ने मैच की पूर्व संध्या पर इस बात की तस्दीक करते हुए कहा, "पृथ्वी टीम में हैं और वो उस खिलाड़ी के साथ पारी की शुरुआत करेंगे जो रोहित के विकल्प के तौर पर टीम में आएगा."
कप्तान कोहली और अब मध्य क्रम में अपनी जगह पक्की कर चुके लोकेश राहुल और श्रेयस अय्यर के कंधों पर ज्यादा जिम्मेदारी होगी. गैरअनुभवी सलामी जोड़ी अगर टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाती है तो इन तीनों के जिम्मे ही सारा भार होगा. कोहली का फॉर्म सदाबाहर है और इस समय राहुल तथा अय्यर भी शानदार फॉर्म में हैं, इस बात की बानगी टी-20 सीरीज में देखने को मिली थी. इस पूरे मामले में बस एक ही बात तय है कि राहुल विकेटकीपर की भूमिका में होंगे.
गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, शार्दूल ठाकुर और मोहम्मद शमी भी टी-20 के प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे.
वहीं अपने घर में 0-5 की हार के बाद न्यूजीलैंड की टीम हताश है और कप्तान केन विलियम्सन के बाहर होने के बाद उसकी बल्लेबाजी कमजोर दिख रही है. कप्तानी की जिम्मेदारी टॉम लाथम के जिम्मे आई है.
टी-20 सीरीज में मार्टिन गुप्टिल और रॉस टेलर ने निराश किया था. टेलर तो टीम को जीत के करीब ले जाने के बाद मझधार में छोड़कर चले गए थे.
गेंदबाजी में टीम ने कुछ नए चेहरों को मौका दिया है और उन्हीं में से एक हैं काइल जैम्सन. यह लंबी कदकाठी का गेंदबाज है और इसलिए भारत के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है.
वनडे प्रारूप हालांकि टी-20 से काफी अलग है और यहां अगर कीवी टीम बेहतर कर सके तो अचरच नहीं होगा. घर में कोई भी टीम खतरनाक हो सकती है. हालांकि भारत के टी-20 में किए गए प्रदर्शन देखा जाए तो उसका पलड़ा ही भारी लग रहा है.
टीमें
भारत: पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.
न्यूजीलैंड: मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोल्स, टॉम लेथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, रॉस टेलर, जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, हमीश बेनेट