ETV Bharat / sports

हम्बनटोटा वनडे: श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को दी मात, सीरीज पर किया कब्जा - हम्बनटोटा वनडे

श्रीलंका ने दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज को 161 रनों ये हरा दिया है. इसी के साथ श्रीलंका ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है.

hambantota odi
hambantota odi
author img

By

Published : Feb 26, 2020, 11:34 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 4:55 PM IST

हम्बनटोटा (श्रीलंका): श्रीलंका ने अविष्का फर्नांडो और कुसल मेंडिस के शतकों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से बुधवार को यहां दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज को 161 रन से शिकस्त देकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की.

hambantota odi, SLvsWI
हम्बनटोटा वनडे

श्रीलंका ने फर्नांडो के 127 और मेंडिस के 119 रन से आठ विकेट पर 345 रन का विशाल स्कोर बनाया. इस लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 39.1 ओवर में 184 रन पर सिमट गयी.

hambantota odi, SLvsWI
अविष्का फर्नांडो और कुसल मेंडिस

श्रीलंका के लिए लक्ष्ण संदाकन और वानिंदु हसारंगा ने तीन-तीन विकेट जबकि नुआन प्रदीप ने दो विकेट चटकाए. वेस्टइंडीज के लिए सलामी बल्लेबाज शाई होप ने 51 रन की पारी खेली, बाकी बल्लेबाज शुरूआत के बावजूद पारी को आगे नहीं बढ़ा सके. निकोलस पूरन ने 31 रन का योगदान दिया.

hambantota odi, SLvsWI
शाई होप

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. फर्नांडो और मेंडिस दोनों ने मिलकर 239 रन बनाकर तीसरे विकेट के लिए श्रीलंका की सबसे बड़ी साझेदारी की.

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल ने चौथे ओवर में लगातार गेंदों पर दो विकेट झटके. कप्तान दिमुथ करूणारत्ने एक रन पर आउट हुए. फिर कुसल परेरा अपने 100वें वनडे में शून्य पर पवेलियन पहुंचे. लेकिन मेंडिस ने कॉटरेल को हैट्रिक नहीं बनाने दी.

hambantota odi, SLvsWI
शेल्डन कॉटरेल

मेंडिस को एक और जीवनदान मिला जब वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने पहली स्लिप में उनका आसान कैच छोड़ दिया. इसके बाद उन्होंने अपना दूसरा वनडे शतक पूरा किया.

मेंडिस और फर्नांडो ने मिलकर 22 चौके जमाए. फर्नांडो ने 123 गेंद का सामना कर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर भी बनाया.

hambantota odi, SLvsWI
निकोलस पूरन

तेज गेंदबाज अल्जारी जोसफ (57 रन देकर तीन विकेट) ने 14 गेंद के अंदर दोनों शतकवीर बल्लेबाजों के विकेट के अलावा पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (01) को आउट किया.

शेल्डन कॉटरेल (67 रन देकर चार विकेट) ने श्रीलंका के मध्यक्रम को झकझोरा. उन्होंने तिसारा परेरा (36) और धनंजय डि सिल्वा (12) को पवेलियन भेजा.

हम्बनटोटा (श्रीलंका): श्रीलंका ने अविष्का फर्नांडो और कुसल मेंडिस के शतकों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से बुधवार को यहां दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज को 161 रन से शिकस्त देकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की.

hambantota odi, SLvsWI
हम्बनटोटा वनडे

श्रीलंका ने फर्नांडो के 127 और मेंडिस के 119 रन से आठ विकेट पर 345 रन का विशाल स्कोर बनाया. इस लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 39.1 ओवर में 184 रन पर सिमट गयी.

hambantota odi, SLvsWI
अविष्का फर्नांडो और कुसल मेंडिस

श्रीलंका के लिए लक्ष्ण संदाकन और वानिंदु हसारंगा ने तीन-तीन विकेट जबकि नुआन प्रदीप ने दो विकेट चटकाए. वेस्टइंडीज के लिए सलामी बल्लेबाज शाई होप ने 51 रन की पारी खेली, बाकी बल्लेबाज शुरूआत के बावजूद पारी को आगे नहीं बढ़ा सके. निकोलस पूरन ने 31 रन का योगदान दिया.

hambantota odi, SLvsWI
शाई होप

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. फर्नांडो और मेंडिस दोनों ने मिलकर 239 रन बनाकर तीसरे विकेट के लिए श्रीलंका की सबसे बड़ी साझेदारी की.

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल ने चौथे ओवर में लगातार गेंदों पर दो विकेट झटके. कप्तान दिमुथ करूणारत्ने एक रन पर आउट हुए. फिर कुसल परेरा अपने 100वें वनडे में शून्य पर पवेलियन पहुंचे. लेकिन मेंडिस ने कॉटरेल को हैट्रिक नहीं बनाने दी.

hambantota odi, SLvsWI
शेल्डन कॉटरेल

मेंडिस को एक और जीवनदान मिला जब वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने पहली स्लिप में उनका आसान कैच छोड़ दिया. इसके बाद उन्होंने अपना दूसरा वनडे शतक पूरा किया.

मेंडिस और फर्नांडो ने मिलकर 22 चौके जमाए. फर्नांडो ने 123 गेंद का सामना कर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर भी बनाया.

hambantota odi, SLvsWI
निकोलस पूरन

तेज गेंदबाज अल्जारी जोसफ (57 रन देकर तीन विकेट) ने 14 गेंद के अंदर दोनों शतकवीर बल्लेबाजों के विकेट के अलावा पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (01) को आउट किया.

शेल्डन कॉटरेल (67 रन देकर चार विकेट) ने श्रीलंका के मध्यक्रम को झकझोरा. उन्होंने तिसारा परेरा (36) और धनंजय डि सिल्वा (12) को पवेलियन भेजा.

Last Updated : Mar 2, 2020, 4:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.