कैनबेरा: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने सोशल मीडिया के जरिए बुधवार को अपनी भारतीय गर्लफ्रेंड विनी रमन से सगाई की घोषणा कर दी है. मैक्सवेल ने विनी के साथ एक तस्वीर शेयर की थी जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि वे सगाई कर चुके हैं.
आपको बता दें कि विनी और मैक्सवेल लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. पहली बार मीडिया में दोनों की तस्वीरें साल 2017 में आई थीं. इतना ही नहीं साल 2019 में मैक्सवेल रमन के साथ ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट अवॉर्ड्स के समारोह में भी पहुंचे थे.
दोनों ही अपने रिश्ते को लेकर हसेशा से ही साफ थे. वे अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी ट्रिप की तस्वीरें पोस्ट किया करते थे. मैक्सवेल के साथी खिलाड़ी क्रिस लिन ने सबसे पहले दोनों को सगाई की बधाई दी. लिन ने इंस्टाग्राम पर लिथा - बधाई हो बिग ब्वॉय. विनी ने भी वही तस्वीर अपने पेज पर भी शेयर की.
यह भी पढ़ें- महिला टी-20 विश्व कप : न्यूजीलैंड को हरा सेमीफाइनल में पहुंचने के इरादे से उतरेगा भारत
कौन हैं विनी रमन?
विनी के सोशल मीडिया अकाउंट के अनुसार, वे मेलबर्न में रहने वाली फार्मासिस्ट हैं. वे मैक्सवेल को दो साल से डेट कर रही हैं. इतना ही नहीं, विनी ने ही सबसे पहले मैक्सवेल के डिप्रेशन का खुलासा किया था और पिछले साल क्रिकेट से ब्रेक लेने का सुझाव दिया था.