हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा है कि अपने स्किल को बेहतर करने के अलावा ऋषभ पंत को मानसिक तौर पर गेम के प्रति खुद को मजबूत करना होगा. उन्होंने ये सलाह पंत के बेहतर अंतरराष्ट्रीय करियर के लिए दी और उन्होंने कहा कि ये कोविड-19 के कारण मिला ब्रेक विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए अच्छा साबित हो सकता है.
गौतम गंभीर ने कहा, "मुझे लगता है कि स्किल बेहतर करते रहना चाहिए लेकिन मानसिक तौर पर और मजबूत होना पड़ेगा, अगर आपको अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना है और एक सफल क्रिकेटर बनना है."
पंत ने टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष किया है. जब से केएल राहुल ने विकेटकीपर के ग्लव्स अपने हाथों में डाले हैं, पंत वनडे और टी-20 में ड्रिंक्स सर्व करते नजर आने लगे हैं. टेस्ट क्रिकेट में भी उनकी गिनती ऋद्धिमान साहा के बाद होती है. न्यूजीलैंड टूर पर भी फरवरी में उन्होंने 25, 19, 4 और 12 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें- ..तो इस तरह नन्हे युवी ने बल्लेबाज बनने के लिए छोड़ी थी तेज गेंदबाजी
गंभीर और पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए साथ खेला था, उन्होंने कहा, "आप जितनी चाहो उतनी गेंदों को हिट कर सकते हो, जब तब आप चाहते हो. लेकिन आपको आलोचनाओं का सामना करना है तो मानसिक तौर पर मजबूत होना पड़ेगा. क्योंकि आलोचनाएं तो हमेशा रहेंगी, 4-5 महीने का ब्रेक आपको दिमागी और शारीरिक तौर पर फ्रेश कर देगा और देखते हैं वे किस तरह आलोचनाओं का सामना करते हैं."