हैदराबाद : इस साल चेन्नई सुपर किंग्स का सीजन बेहद निराशाजनक रहा है. वो पहली टीम बन गई है जो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई. ये आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ है कि सीएसके प्लेऑफ में प्रवेश नहीं कर सकी. वे 13 मैच खेल कर 10 अंकों के साथ अंकतालिका में आखिरी स्थान पर है.
इस सीजन कई सीएसके के खिलाफ फॉर्म में नहीं दिखे. इसमें कप्तान एमएस धोनी का भी नाम आता है. कई युवा खिलाड़ी का फॉर्म डगमगाया हुआ नजर आ रहा था. अब धोनी एंड कंपनी के लिए प्लेऑफ के दरवाजे बंद हो गए हैं लेकिन गौतम गंभीर ने भी इस टीम के एक ऐसा हरफनमौला खिलाड़ी का नाम लिया है जो तीन फॉर्मेट में बेस्ट ऑलराउंडर बन सकते हैं.
गंभीर ने कहा, "उनको अपनी पूरी टीम बदलने की जरूरत है. उनकी टीम में खिलाड़ी हैं जो काफी शानदार हैं लेकिन कई लोग अच्छा नहीं कर पा रहे हैं. हो सकता है कि एक या दो चेहरे आप वही देखें और अगले साल नए चेहरे देखने को मिलेंगे."
यह भी पढ़ें- बायो बबल में क्रिकेट खेलना बहुत कठिन है : जिम्बाब्वे के कप्तान
उन्होंने आगे कहा, "सीएसके ऑक्शन में ज्यादा एक्टिव नहीं रहती. अब हो सकता है कि वो सबसे एक्टिव टीम हो. मुझे पता है अब आप इस टीम में नए चेहरे देखेंगे. थोड़ा अनुभव और बहुत सारी ऊर्जा के साथ ये टीम उतरेगी." केकेआर के पूर्व कप्तान ने कहा, "इस टीम में काफी कुछ बदलने की जरूरत है. इस टीम में सैम करन ने शानदार काम किया है. ये वो खिलाड़ी होंगे जिन्हें मैं चाहूंगा कि वो इस टीम में रहें क्योंकि वो युवा हैं और वो हर साल बेहतर ही करेंगे. वो हर फॉर्मेट के बेस्ट ऑलराउंडर बनने का दम रखते हैं."