जोहान्सबर्ग: दक्षिण अफ्रीका की 25 वर्षीय पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर एलरीसा थुनिसन-फूरी की शुक्रवार को एक दुर्घटना में निधन हो गई.
एलरीसा की स्टिलफ़ोंटेइन शहर के उत्तर पश्चिम में एक सड़क दुर्घटना में मौत हुई और इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में उनके बच्चे की जान भी चली गई है.
इस दुखद घटना पर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थबांग मोरो ने एक बयान में कहा,"ये सही अर्थों में एक भयानक त्रासदी है. ये हम सभी के लिए एक दुर्भाग्यपूर्ण खबर है. एलरीसा ने अपने समुदाय के लिए बहुत कुछ किया जिसमें वो रहती थी और उन्होंने एक राष्ट्रीय खिलाड़ी के रूप में भी बहुत कुछ काम किया. उन्होंने कई समुदायों में मदद करने के लिए जमीनी स्तर पर काम किया."
साथ ही इस शीर्ष अधिकारी ने कहा,"सीएसए परिवार की ओर से मैं उनके पति रूडी, उनके परिवार, दोस्तों और उनके सभी क्रिकेट सहयोगियों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं."
आपको बता दें ऑलराउंडर एलरीसा ने तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और एक टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे. दक्षिण अफ्रीका के लिए एलरीसा ने अपना आखिरी वनडे सितंबर 2013 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था.
घरेलू क्रिकेट में थुनिसन-फूरी नॉर्थ वेस्ट ड्रेगन के लिए खेलती थीं और भारत में 2013 में हुए आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में भी वो दक्षिण अफ्रीकी टीम का हिस्सा थीं.
गौरतलब है थुनिसन-फूरी ने अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए मातृत्व अवकाश लेने से पहले तक स्थानीय सामुदायिक केंद्र में कोचिंग की सेवा दी थी.