ETV Bharat / sports

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन का हुआ एक्सीडेंट - Rajasthan

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन का राजस्थान के सवाई माधोपुर में खतरनाक एक्सीडेंट हुआ है

Former cricketer Mohammad Azharuddin
Former cricketer Mohammad Azharuddin
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 4:35 PM IST

Updated : Dec 30, 2020, 5:45 PM IST

हैदराबाद : भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की गाड़ी पलटने का मामला सामने आया है. मोहम्मद अजहरुद्दीन अपने परिवार के साथ रणथंभौर आ रहे थे. दुर्घटना के बाद दूसरी गाड़ी से अजहरुद्दीन को होटल पहुंचाया गया.

पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद अजहरुद्दीन की कार दुर्घटनाग्रस्त, देखिए वीडियो

बुधवार दोपहर हुए सड़क हादसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं आई. पूर्व क्रिकेटर अजरुदीन के साथ चार व्यक्ति थे लेकिन किसी को भी चोट नहीं लगी. वहीं एक व्यक्ति पास ही होटल पर काम करने वाला चपेट में आ गया, जिसे चिकित्सालय ले जाया गया. मामले की सूचना मिलने के बाद सूरवाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और घटना की जानकारी ली है. घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त कार को हटा दिया गया है.

जानकारी के अनुसार पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन सवाई माधोपुर जिले के रणथंबोर में स्थित राष्ट्रीय उद्यान भ्रमण के लिए बुधवार को आ रहे थे. इस दौरान कार में तीन अन्य व्यक्ति भी साथ थे. मार्ग में लालसोट-कोटा मेगा हाईवे पर सूरवाल थाने के पास इनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे कार में सवार लोगों को संभाला. इस दौरान लोग मोहम्मद अजहरुद्दीन को दुर्घटनाग्रस्त कार में देख कर भौचक्के के रह गए. इन्हें दूसरी कार से होटल पहुंचाया गया.

Former cricketer Mohammad Azharuddin
पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद अजहरुद्दीन की कार दुर्घटनाग्रस्त

वहीं पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन पूरी तरह से सुरक्षित है बताए गए हैं. इन्हें दूसरी कार से होटल पहुंचाया है. हादसे को लेकर सूरवाल थाना अधिकारी ने बताया कि कार अनियंत्रित होकर पलट गई खेत में 2 पलटी खाई और उसके बाद पास में ही एक होटल पर काम कर रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी इसे मामूली चोट लगी जिस पर उसे उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाया गया.

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में दूसरी स्थान पर बरकरार भारत

मोहम्मद अजहरुद्दीन हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं. गौरतलब है कि अजहर ने भारत के लिए 99 टेस्ट और 334 वनडे खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 45.03 की औसत से 6215 रन बनाए हैं, जबकि वनडे में 36.92 की औसत से 9378 रन बनाए हैं.

हैदराबाद : भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की गाड़ी पलटने का मामला सामने आया है. मोहम्मद अजहरुद्दीन अपने परिवार के साथ रणथंभौर आ रहे थे. दुर्घटना के बाद दूसरी गाड़ी से अजहरुद्दीन को होटल पहुंचाया गया.

पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद अजहरुद्दीन की कार दुर्घटनाग्रस्त, देखिए वीडियो

बुधवार दोपहर हुए सड़क हादसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं आई. पूर्व क्रिकेटर अजरुदीन के साथ चार व्यक्ति थे लेकिन किसी को भी चोट नहीं लगी. वहीं एक व्यक्ति पास ही होटल पर काम करने वाला चपेट में आ गया, जिसे चिकित्सालय ले जाया गया. मामले की सूचना मिलने के बाद सूरवाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और घटना की जानकारी ली है. घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त कार को हटा दिया गया है.

जानकारी के अनुसार पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन सवाई माधोपुर जिले के रणथंबोर में स्थित राष्ट्रीय उद्यान भ्रमण के लिए बुधवार को आ रहे थे. इस दौरान कार में तीन अन्य व्यक्ति भी साथ थे. मार्ग में लालसोट-कोटा मेगा हाईवे पर सूरवाल थाने के पास इनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे कार में सवार लोगों को संभाला. इस दौरान लोग मोहम्मद अजहरुद्दीन को दुर्घटनाग्रस्त कार में देख कर भौचक्के के रह गए. इन्हें दूसरी कार से होटल पहुंचाया गया.

Former cricketer Mohammad Azharuddin
पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद अजहरुद्दीन की कार दुर्घटनाग्रस्त

वहीं पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन पूरी तरह से सुरक्षित है बताए गए हैं. इन्हें दूसरी कार से होटल पहुंचाया है. हादसे को लेकर सूरवाल थाना अधिकारी ने बताया कि कार अनियंत्रित होकर पलट गई खेत में 2 पलटी खाई और उसके बाद पास में ही एक होटल पर काम कर रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी इसे मामूली चोट लगी जिस पर उसे उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाया गया.

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में दूसरी स्थान पर बरकरार भारत

मोहम्मद अजहरुद्दीन हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं. गौरतलब है कि अजहर ने भारत के लिए 99 टेस्ट और 334 वनडे खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 45.03 की औसत से 6215 रन बनाए हैं, जबकि वनडे में 36.92 की औसत से 9378 रन बनाए हैं.

Last Updated : Dec 30, 2020, 5:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.