चंडीगढ़ : पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के खिलाफ हरियाणा पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज की है. उन्होंने दलित समाज के लिए साल 2020 में इंस्टाग्राम लाइव के दौरान अपमानजनक टिप्पणी की थी. रविवार को हिसार के हांसी पुलिस स्टेशन में ये एफआईआर दर्ज की गई है.
पुलिस ने सेक्शन 153, 153ए, 295, आईपीसी के 505, एससी/एसटी एक्ट के सेक्शन 3 (1) (आर) और 3 (1) (एस) के तहत ये दर्ज किया है. ये एफआईआर हिसार के एक वकील द्वारा शिकायत दर्ज करने के आठ महीने बाद आई है.
गौरतलब है कि युवराज ने भारतीय ओपनर रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम लाइव के दौरान जून 2020 को जातिवादी टिप्पणी की थी. हालांकि इसके बाद उन्होंने इसके माफी मांगी थी और कहा था कि वो असामनता पर बिलकुल विश्वास नहीं करते.
उन्होंने ट्विटर के जरिए माफी मांगी थी और कहा था कि वे अनजाने में भावनाओं को आहत करने के लिए माफी मांगते हैं.
यह भी पढ़ें- मेदवेदेव ने मैकेंजी को हराकर पहली बार Australian Open के क्वॉर्टरफाइनल में बनाई जगह
उन्होंने लिखा- ये साफ करना है कि मैं किसी तरह के भेदभाव में विश्वास नहीं रखता, चाहे वो जाति हो, या रंग हो, या मजहब हो. मैं लोगों के कल्याण का काम करने में अपना जीवन बिता रहा हूं और बिताता रहूंगा. मैं लोगों की जिंदगी के गौरव का सम्मान करता हूं. मैं समझता हूं कि मैं जब अपने दोस्तों से बात कर रहा था, मुझे गलत लिया गया, जो अनुचित है. एक जिम्मेदार नागरिक होने की हैसियत से मैं माफी मांगता हूं अगर मैंने अनजाने में किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचाई हो.