नई दिल्ली: रविचंद्रन अश्विन भारतीय टेस्ट टीम का लगातार हिस्सा रहे हैं लेकिन उन्होंने जुलाई 2017 के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सीमित ओवरों का मैच नहीं खेला है. अश्विन इस दौरान आईपीएल में खेलते रहे हैं.
अश्विन ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा, "कई बार ऐसा समय आता है जब आपको खुद से प्रतिस्पर्धा करनी होती है लेकिन मैं अपने जीवन में संतुलन बनाना जानता हूं और मुझे पता है कि खुद से कैसे प्रतिस्पर्धा करनी है."
उन्होंने कहा, "जब कोई ये सवाल पूछता है कि मैं वनडे और टी20 टीम में कब वापसी करूंगा तो ये सवाल मुझे हास्यास्पद लगते हैं क्योंकि मैं काफी शांति से हूं और जैसे रह रहा हूं वैसे खुश हूं."
इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में हुई टेस्ट सीरीज में अश्विन टेस्ट में 400 विकेट लेने वाले भारत के चौथे गेंदबाज बने थे. अश्विन ने कहा, "मुझे जब भी अवसर मिला उसमें मैंने गेम ब्रेकिंग प्रदर्शन करने की कोशिश की लेकिन लोग जो सवाल करते हैं और अपनी राय रखते हैं उससे मैं चिंतित नहीं होता."
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज शुरु होने से पहले शानदार फॉर्म में चल रहे रविचंद्रन अश्विन की सीमित ओवरों की टीम में वापसी की संभावना के सवाल पर कहा कि वाशिंगटन सुंदर के अच्छा खेलने पर अश्विन के लिए सीमित ओवरों की टीम में जगह नहीं है.
उन्होंने कहा, "वाशिंगटन सुंदर शानदार प्रदर्शन कर रहा है. एक ही तरह के दो खिलाड़ी टीम में नहीं हो सकते. यानी सुंदर के बहुत ही खराब फॉर्म में रहने पर ही ये संभव होगा."