ETV Bharat / sports

कोरोना काल में तेज गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग को तो फिलहाल भूल जाना चाहिए: इरफान पठान - Irfan Pathan Latest news

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने कहा, "लार मोटी होती है और उससे रिवर्स स्विंग पर ज्यादा असर पड़ता है. इस वजह से तेज गेंदबाजों की राह मुश्किल होने वाली है."

Irfan Pathan
Irfan Pathan
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 10:00 AM IST

नई दिल्ली: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान का मानना है कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में खेले गए पहले टेस्ट को अगर सूचक मानें तो दुनिया भर के तेज गेंदबाजों को फिलहाल रिवर्स स्विंग तो भूल ही जानी चाहिए.

भारत के एक और पूर्व गेंदबाज आशीष नेहरा का कहना है कि जिम्मी एंडरसन जिस तरह से शॉर्ट ऑफ लैंग्थ गेंदबाजी कर रहे थे, उससे लगता है कि लार के अभाव में सामान्य स्विंग भी नहीं मिल पा रही.

कोरोना वायरस महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नए तौर तरीकों के साथ बहाल हुआ जिसमें गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर रोक है.

Irfan Pathan, Ashish Nehra, Ban on Saliva, ENGvsWI
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज

नेहरा ने एक एजेसी से बातचीत में कहा, "एंडरसन कई बार शॉर्ट ऑफ लैंग्थ गेंद डाल रहे थे जबकि वह ऐसा कभी नहीं करते. ड्यूक गेंद स्विंग ही नहीं ले रही थी क्योंकि लार के बिना चमक नहीं थी. वह अपनी क्षमता का आधा भी प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे."

मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर को पांचवें दिन गेंदबाजी करते देखने वाले पठान का मानना है कि कुछ समय के लिए गेंदबाजों को पुरानी गेंद से रिवर्स स्विंग के बारे में भूल जाना चाहिए.

Irfan Pathan, Ashish Nehra, Ban on Saliva, ENGvsWI
आशीष नेहरा

उन्होंने कहा, "लार मोटी होती है और उससे रिवर्स स्विंग पर ज्यादा असर पड़ता है. कोरोना महामारी के रहने तक लार के इस्तेमाल पर रोक रहेगी और तेज गेंदबाजों की राह मुश्किल होने वाली है."

इसके समाधान के बारे में पूछने पर पठान ने कहा, "बाहरी पदार्थ के इस्तेमाल की अनुमति दें या भूल जाएं कि रिवर्स स्विंग भी कुछ होती है. सीम गेंदबाजी के अनुकूल पिचें बनाएं.

Irfan Pathan, Ashish Nehra, Ban on Saliva, ENGvsWI
कूकाबूरा गेंद

उन्होंने कहा, "आप फिर सीम हिट करो, हरकत होती रहेगी या फिर मैच एकतरफा हो जाएंगे."

ऑस्ट्रेलिया में कूकाबूरा गेंद कैसे खेलेगी , इस बारे में पूर्व विकेटकीपर दीप दासगुप्ता ने कहा कि सभी टीमों के गेंदबाजों को दिक्कतें आएंगी.

उन्होंने कहा, "ऑस्ट्रेलियाई पिचें सपाट हैं और कूकाबूरा सीम 20 ओवर बाद खत्म हो जाएगी. ऐसे में लार के बिना रिवर्स स्विंग भी नहीं मिलेगी. भारतीय गेंदबाजों को दोहरे दबाव से निपटने में काफी परेशानी आएगी.

नई दिल्ली: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान का मानना है कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में खेले गए पहले टेस्ट को अगर सूचक मानें तो दुनिया भर के तेज गेंदबाजों को फिलहाल रिवर्स स्विंग तो भूल ही जानी चाहिए.

भारत के एक और पूर्व गेंदबाज आशीष नेहरा का कहना है कि जिम्मी एंडरसन जिस तरह से शॉर्ट ऑफ लैंग्थ गेंदबाजी कर रहे थे, उससे लगता है कि लार के अभाव में सामान्य स्विंग भी नहीं मिल पा रही.

कोरोना वायरस महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नए तौर तरीकों के साथ बहाल हुआ जिसमें गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर रोक है.

Irfan Pathan, Ashish Nehra, Ban on Saliva, ENGvsWI
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज

नेहरा ने एक एजेसी से बातचीत में कहा, "एंडरसन कई बार शॉर्ट ऑफ लैंग्थ गेंद डाल रहे थे जबकि वह ऐसा कभी नहीं करते. ड्यूक गेंद स्विंग ही नहीं ले रही थी क्योंकि लार के बिना चमक नहीं थी. वह अपनी क्षमता का आधा भी प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे."

मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर को पांचवें दिन गेंदबाजी करते देखने वाले पठान का मानना है कि कुछ समय के लिए गेंदबाजों को पुरानी गेंद से रिवर्स स्विंग के बारे में भूल जाना चाहिए.

Irfan Pathan, Ashish Nehra, Ban on Saliva, ENGvsWI
आशीष नेहरा

उन्होंने कहा, "लार मोटी होती है और उससे रिवर्स स्विंग पर ज्यादा असर पड़ता है. कोरोना महामारी के रहने तक लार के इस्तेमाल पर रोक रहेगी और तेज गेंदबाजों की राह मुश्किल होने वाली है."

इसके समाधान के बारे में पूछने पर पठान ने कहा, "बाहरी पदार्थ के इस्तेमाल की अनुमति दें या भूल जाएं कि रिवर्स स्विंग भी कुछ होती है. सीम गेंदबाजी के अनुकूल पिचें बनाएं.

Irfan Pathan, Ashish Nehra, Ban on Saliva, ENGvsWI
कूकाबूरा गेंद

उन्होंने कहा, "आप फिर सीम हिट करो, हरकत होती रहेगी या फिर मैच एकतरफा हो जाएंगे."

ऑस्ट्रेलिया में कूकाबूरा गेंद कैसे खेलेगी , इस बारे में पूर्व विकेटकीपर दीप दासगुप्ता ने कहा कि सभी टीमों के गेंदबाजों को दिक्कतें आएंगी.

उन्होंने कहा, "ऑस्ट्रेलियाई पिचें सपाट हैं और कूकाबूरा सीम 20 ओवर बाद खत्म हो जाएगी. ऐसे में लार के बिना रिवर्स स्विंग भी नहीं मिलेगी. भारतीय गेंदबाजों को दोहरे दबाव से निपटने में काफी परेशानी आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.