हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे, वे तब पितृत्व अवकाश पर रहेंगे. बीसीसीआई ने सोमवार को इस बात की पुष्टि कर दी है कि कप्तान कोहली को पितृत्व अवकाश दिया जा रहा है, वे एडिलेड में पहला टेस्ट मैच खेल कर भारत लौट आएंगे.
यह भी पढ़ें- डोपिंग मामले में 2012 का ओलंपिक पदक गंवा सकता है ऑस्ट्रेलिया
इससे पहले वे वनडे और टी-20 सीरीज में कप्तानी करेंगे. भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. उसके बाद दोनों टीमों के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेली जाएगी.
अनुष्का जनवरी में मां बनने वाली हैं और पहला टेस्ट खेल कर कोहली भी उनके पास आ जाएंगे. इस बात से फैंस काफी निराश हैं. जैसे ही बीसीसीआई ने इस बात की जानकारी दी, फैंस ने सोशल मीडिया पर अपने मैसेज का अंबार लगा दिया. उन्होंने कोहली को एमएस धोनी से कंपेयर कर लिया. उन्होंने कहा कि जीवा के जन्म के दौरान धोनी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे और उन्होंने कहा था कि वे 'नेशनल ड्यूटी' पर हैं और बाकी सारी चीजें इंतजार कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें- विराट कोहली के पितृत्व अवकाश पर स्टीव वॉ ने जताई नाराजगी, कही ये बात
जीवा का जन्म 6 फरवरी 2015 को हुआ था. तब विश्व कप के वॉर्म अप गेम चल रहे थे और भारत को दो दिन के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म अप मैच खेलना था. धोनी ने तब कहा था, "फिलहाल मैं नेशनल ड्यूटी पर हूं और बाकी चीजें इंतजार कर सकती हैं. विर्ल्ड कर बहुत जरूरी है."