कार्डिफ : आज कार्डिफ वेल्स स्टेडियम में अफगानिस्तान के सामने दक्षिण अफ्रीका की चुनौती होगी. मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने पत्रकारों से बातचीत में अफगानिस्तान टीम और दिग्गज गेंदबाज लुंगी एनगिडी के बारे में बाते कीं.
फाफ डु प्लेसिस ने लुंगी एनगिडी के बारे में बात करते हुए बताया कि अब हम ऐसी स्थिति में है कि अपने बचे हुए पांच में से पांच मैच जीतने ही होंगे. तो इसलिए स्क्वैड में जो खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ है आप उसको चुनना पसंद करोगे. वो इस मैच में तो खेलने की स्थिति में नहीं है लेकिन हम चाहेंगे कि इसके बाद बचे हुए चार मैच वो जरूर खेलें.अफगानिस्तान के साथ भिड़ने से पहले उन्होंने बताया कि किसी भी टीम को कमजोर नहीं समझना चाहिए. किसी भी टीम में तीन-चार खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो मैच जिताने की क्षमता रखते हैं. इस टीम के ड्रेसिंग में भी कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं. राशिद खान एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. वो टी-20 के नंबर-1 गेंदबाज हैं और वे 50 ओवर के मैच में भी अच्छा कर सकते हैं. वनडे में उनके पास बल्लेबाज पर दबाव डालने और अटैक करने का ज्यादा समय होगा.
यह भी पढ़ें- WC2019 : अफगानिस्तान का होगा द. अफ्रीका से सामना, किसी एक टीम का टूटेगा हार का क्रम
टीम प्रोटीज - फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डेविड मिलर, एडिन मार्कराम, हाशिम अमला, रासी वैन डेर डुसैन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), कागिसो रबाडा, लुंगी नगिदी, इमरान ताहिर, तबरेज शम्सी, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, आंदिले फेहुक्वायो, ड्वयान प्रीटोरियस, क्रिस मौरिस.