हैदराबाद : आप क्रिकेट के फैन हैं तो आजकल आईपीएल 2020 का लुत्फ जरूर उठा रहे होंगे. आपने आईपीएल में उभरते सितारे राहुल तेवतिया को भी मैच खेलते देखा होगा. राजस्थान रॉयल्स टीम के राहुल के मैच को देखने के बाद हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा है. एक ओवर में 5 छक्के लगाने वाले तेवतिया रातों-रात स्टार बन गए. छक्कों की झड़ी लगाने वाले तेवतिया हरियाणा से ताल्लुक रखते हैं. उनका जन्म दिल्ली से सटे फरीदाबाद में 1993 में हुआ. राहुल के पिता कृष्णपाल वकील हैं. राहुल तेवतिया को बचपन से ही क्रिकेट का बहुत शौक था. महज 4 साल की उम्र में ही राहुल का पंसदीदा खेल क्रिकेट बन गया था. राहुल तेवतिया की इस कामयाबी पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है. राहुल का परिवार राहुल को भारतीय क्रिकेट टीम में खेलते हुए देखना चाहता है.
राहुल तेवतिया हरियाणा के फरीदाबाद जिले के रहने वाले हैं. राहुल तेवतिया की मां प्रेम तेवतिया का कहना है कि बच्चा जब अच्छा खेलता है तो खुशी तो होती है. उन्होंने कहा कि राहुल ने बचपन से ही कड़ी मेहनत की है. उनका कहना है कि जब शुरू में तेवतिया हल्का खेल रहा तो परिवार पर प्रेशर का माहौल था. लेकिन जब उसने मैच का रुख बदला तो सब खुश थे. हमें उम्मीद थी कि वो पहले समय ले रहा था, लेकिन बात में अच्छा खेलेगा.
वहीं जब राहुल तेवतिया की बुआ मंजू जाखड़ से बात हुई तो उन्होंने बताया कि राहुल की कड़ी मेहनत का फल उसको मिल रहा है. हमने राहुल के कड़ी मेहनत के बल पर यहां पहुंचते देखा है और हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में राहुल भारतीय टीम में खेलेगा. हम उसे ब्लू जर्सी में खेलते देखना चाहते हैं.
बचपन से ही राहुल की क्रिकेट के प्रति लगन को देखकर परिवार ने उसका करियर क्रिकेट में बनाने का निर्णय लिया. पिता ने राहुल का एडमिशन बल्लबगढ़ के एक क्रिकेट प्रशिक्षण केंद्र में करा दिया. यहां राहुल ने क्रिकेट के बारिकियां सीखी. इसके बाद परिवार ने उनका पूरा सहयोग दिया और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी विजय यादव की क्रिकेट एकेडमी में उनको भर्ती करा दिया. यहां से राहुल को क्रिकेट में नए-नए मौके मिलने लगे. अपनी मेहनत और खेल के बल पर राहुल सब पर अपनी छाप छोड़ते गए. राहुल को जल्द ही हरियाणा की रणजी ट्रॉफी में लेग स्प्रिनर के रूप में खेलने का मौका मिला. राहुल ने इस दौरान कई रणजी मैच खेले, जिसमें उनका प्रदर्शन भी बहुत अच्छा रहा. 2013 में राहुल ने हरियाणा रणजी मैच कर्नाटक के खिलाफ खेला, जहां उनके प्रदर्शन देख आईपीएल में उनको मौका मिला. राहुल तेवतिया की बुआ मंजू जाखड़ का कहना है कि राहुल की कड़ी मेहनत का फल उसको मिल रहा है. हम उसे ब्लू जर्सी में खेलते देखना चाहते हैं.
2013 में रणजी मैच में अच्छा प्रदर्शन कर टीम को जिताने के बाद, राहुल ने सभी आईपीएल मालिकों का ध्यान अपनी ओर खींचा. 2014 में राहुल को राजस्थान रॉयल्स टीम द्वारा बेस प्राइस 10 लाख में खरीदा. 2017 में किंग्स 11 पंजाब ने राहुल के खेल को देखते हुए इन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए 25 लाख रुपये दिए. 10 लाख से 25 लाख की लंबी छलांग राहुल ने अपने उम्दा खेल से की. किंग्स 11 पंजाब की तरफ से अपने डेब्यू मैच में कोलकत्ता नाइट राइडर्स के खिलाफ राहुल ने 18 बॉल में 2 विकेट लिए, इसके साथ ही 8 बाल में 15 रन बनाए. 2018 में राहुल को खरीदने के लिए के लिए बेस प्राइस 2.5 करोड़ किया गया, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स इसे किसी भी हालत में अपनी टीम में शामिल करना चाहती थी, जिससे उसने राहुल 3 करोड़ की भारी कीमत में खरीदा गया. इस साल आईपीएल 2020 में राहुल राजस्थान रॉयल्स की टीम में खेल रहे हैं.
राहुल तेवतिया का आईपीएल 2020 में प्रदर्शन एक ओवर में सर्वाधिक छक्के मारने का है. राहुल ने क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 27 सिंतबर को किंग्स 11 पंजाब के खिलाफ मैच में राहुल ने 1 ओवर में 5 छक्के जड़ दिए, जिससे उन्होंने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. राहुल ने 53 रनों की पारी खेली, जो राजस्थान रॉयल्स टीम की जीत का बहुत बड़ा सहारा बनी.