हैदराबाद : राजस्थान रॉयल्स के लिए अपना पहला आईपीएल सीजन खेलने वाले यशस्वी जायसवाल के बचपन के कोच ज्वाला सिंह ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. उन्होंने आईपीएल 2020 के राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होने वाले मैच से पहले कहा कि उनको लगता है कि राजस्थान की ओर से यशस्वी ओपनिंग करने आ सकते हैं. साथ ही उन्होंने आईपीएल को लेकर काफी बातें कीं.
उन्होंने कहा, "यशस्वी अभी जूनियर क्रिकेट से सीनियर क्रिकेट में जा रहा है तो अभी उसको बहुत कुछ साबित करना है. मुझे लगता है कि वो आज आईपीएल में डेब्यू करेगा."
यूएई की पिचों पर यशस्वी की बल्लेबाजी को लेकर ज्वाला ने कहा, "सभी खिलाड़ी एक लंबे ब्रेक के बाद आ रहे हैं. हालांकि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान ने मैच खेल लिए हैं. कोई भी अच्छा खिलाड़ी 20-25 दिनों में खुद को किसी भी कंडीशन के लिए तैयार कर लेता है. हालांकि मैच के दौरान एक अलग प्रेशर होता है. मुझे लगता है कि यशस्वी अच्छा करेगा. वो शुरुआत में थोड़ा समय लेता है लेकिन जब वो सेट हो जाता है तो स्कोर करता है."
आईपीएल में डेब्यू यशस्वी के बारे में कहा कि रवि बिश्नोई, प्रियम गर्ग को मौका मिल गया तो लगता है जायसवाल भी आज डेब्यू कर लेंगे.
लॉकडाउन के समय आईपीएल के स्थिगत होने के बाद भी ज्वाला को लगता था कि आईपीएल रद नहीं होगा. उन्होंने यशस्वी से कहा था कि आईपीएल जरूर होगा और तैयार रहना है.
सीएसके और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले मैच में कौन सी टीम फेवरेट्स होगी, इस बारे में कोच ज्वाला ने कहा, "जशस्वी राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहा है तो मेरा लिए फेवरेट्स राजस्थान रॉयल्स ही है. दोनों टीमें अच्छी हैं. टी20 मैच में चीजें बहुत तेजी से बदलती हैं. यशस्वी जिस टीम में खेलेगा वही मेरी फेवरेट टीम होगी. मैं दुआ करता हूं कि राजस्थान आज तो क्या सारे मैचों में अच्छा खेले."
सीएसके के बड़े-बड़े गेंदबाजों का कितने कॉन्फिडेंट से सामना कर पाएंगे यशस्वी? इस पर ज्वाला ने कहा, "राजस्थान के पास भी अच्छा अटैक है. जब आप अच्छी क्रिकेट खेल कर आते हो तो किसी खिलाड़ी का डर नहीं होता है. मुझे नहीं लगता कि यशस्वी को कई दिक्कत होगी सीएसके के गेंदबाजों का सामना करने में. मैं ये चाहूंगा कि इन गेंदबाजों के खिलाफ जल्द से जल्द वो खेले और प्रदर्शन करना सीख ले."
कोच ज्वाला ने मैच से पहले यशस्वी के लिए संदेश देते हुए कहा कि गेंदबाज को देख कर नहीं गेंद को देख कर खेलना है. कभी कभी कोई आम गेंदबाज भी अच्छी गेंद डाल देता है.