हैदराबाद: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है. ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड के हाथों 24 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 19 रन से हराया था.
इंग्लैंड ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. सैम कुरैन की जगह मार्क वुड को टीम में शामिल किया है. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच के लिए अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है जिसका मतलब है कि स्टीव स्मिथ एक बार फिर टीम में नहीं हैं.
-
We will bat first in the final ODI of the summer! 🏴🏏#ENGvAUS
— England Cricket (@englandcricket) September 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">We will bat first in the final ODI of the summer! 🏴🏏#ENGvAUS
— England Cricket (@englandcricket) September 16, 2020We will bat first in the final ODI of the summer! 🏴🏏#ENGvAUS
— England Cricket (@englandcricket) September 16, 2020
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक कुल 151 एकदिवसीय मैच खेले गए हैं जहां इंग्लैंड ने 63 और ऑस्ट्रेलिया ने 83 में जीत का स्वाद चखा है. दो मैच टाई रहे, जबकि तीन का परिणाम नहीं आ सका. वहीं मैनचेस्टर के मैदान पर खेले गए 14 वनडे मैचों में मेजबान टीम ने 8 में और ऑस्ट्रेलिया ने 6 में जीत दर्ज की. पहले वनडे मैच से पहले नेट पर अभ्यास के दौरान स्टाफ सदस्य की एक थ्रो ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के सिर पर लग गई थी. बाद में स्मिथ का कनकशन टेस्ट किया गया था, जिसके कारण वो इस सीरीज में एक भी मुकाबला नहीं खेल सके.
टीमें:
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मार्कस स्टोइनिस, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम बिलिंग्स, टाम कुरैन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड