ETV Bharat / sports

ENGvsPAK: इंग्लैंड ने फिर जीता टॉस, मॉर्गन ने लिया गेंदबाजी का फैसला - Mohammad Hafeez

इंग्लैंड ने तीसरे और अंतिम टी20आई मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है. फिलहाल मेहमान टीम तीन मैचों की 1-0 से सीरीज में आगे चल रही है.

ENGvsPAK
ENGvsPAK
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 10:41 PM IST

मैनचेस्टर: इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने मंगलवार को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए जा रहे तीसरे टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

दोनों टीमों के बीच पहला टी 20 मैच बारिश के कारण रद हो गया था और दूसरे मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की टी 20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.

कप्तान इयोन मॉर्गन की शानदार पारी और डेविड मलान के साथ उनकी शतकीय साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दूसरे टी20 मैच में शिकस्त दी थी. अब मेजबान टीम की कोशिश तीन मैचों की इस सीरीज को जीतने की होगी.

मॉर्गन (66) और मलान (नाबाद 54) के बीच तीसरे विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी से इंग्लैंड ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान के चार विकेट पर 195 रन के स्कोर बौना कर दिया और मोहम्मद हफीज (69) और बाबर आजम (56) के प्रयासों पर भी पानी फेर दिया.

मॉर्गन औऱ जोर्डन
मॉर्गन औऱ जोर्डन

इंग्लैंड ने 2018 में भारत के हाथों 1-2 से हार के बाद पिछले दो वर्षों से भी अधिक समय में टी20 फॉर्मेट में अपनी हर सीरीज जीती है और वो अपने इस विजयी अभियान को जारी रखने को प्रतिबद्ध है.

  • Pakistan have made three changes, including handing 1️⃣9️⃣-year-old Haider Ali his international debut 🙌

    England have gone with the same team as in their previous two matches 🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 #ENGvPAK pic.twitter.com/Goweip5F67

    — ICC (@ICC) September 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

इंग्लैंड टीम- इयोन मोर्गन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सैम बिलिंग्स, टॉम बैंटन, जो डेनली, डेविड विली, डेविल मलान, मोइन अली, टॉम कुरेन, आदिल रशीद, क्रिस जॉर्डन, सकीब मोहम्मद और लुइस ग्रेगरी.

पाकिस्तान टीम- बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, फखर जमां, हैदर अली, शादाब खान, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, शाहीन अफरीदी, वहाब रियाज, नसीम शाह, शरफराज अहमद, खुशदिल शाह, इफ्तिकार अहमद और मोहम्मद हसन.

मैनचेस्टर: इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने मंगलवार को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए जा रहे तीसरे टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

दोनों टीमों के बीच पहला टी 20 मैच बारिश के कारण रद हो गया था और दूसरे मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की टी 20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.

कप्तान इयोन मॉर्गन की शानदार पारी और डेविड मलान के साथ उनकी शतकीय साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दूसरे टी20 मैच में शिकस्त दी थी. अब मेजबान टीम की कोशिश तीन मैचों की इस सीरीज को जीतने की होगी.

मॉर्गन (66) और मलान (नाबाद 54) के बीच तीसरे विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी से इंग्लैंड ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान के चार विकेट पर 195 रन के स्कोर बौना कर दिया और मोहम्मद हफीज (69) और बाबर आजम (56) के प्रयासों पर भी पानी फेर दिया.

मॉर्गन औऱ जोर्डन
मॉर्गन औऱ जोर्डन

इंग्लैंड ने 2018 में भारत के हाथों 1-2 से हार के बाद पिछले दो वर्षों से भी अधिक समय में टी20 फॉर्मेट में अपनी हर सीरीज जीती है और वो अपने इस विजयी अभियान को जारी रखने को प्रतिबद्ध है.

  • Pakistan have made three changes, including handing 1️⃣9️⃣-year-old Haider Ali his international debut 🙌

    England have gone with the same team as in their previous two matches 🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 #ENGvPAK pic.twitter.com/Goweip5F67

    — ICC (@ICC) September 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

इंग्लैंड टीम- इयोन मोर्गन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सैम बिलिंग्स, टॉम बैंटन, जो डेनली, डेविड विली, डेविल मलान, मोइन अली, टॉम कुरेन, आदिल रशीद, क्रिस जॉर्डन, सकीब मोहम्मद और लुइस ग्रेगरी.

पाकिस्तान टीम- बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, फखर जमां, हैदर अली, शादाब खान, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, शाहीन अफरीदी, वहाब रियाज, नसीम शाह, शरफराज अहमद, खुशदिल शाह, इफ्तिकार अहमद और मोहम्मद हसन.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.