ETV Bharat / sports

इंग्लैंड का दौरा हमारे लिए एशेज जैसा: केमार रोच - केमार रोच news

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच ने कहा, "इंग्लैंड में जीत हासिल करना शानदार होगा लेकिन यह ट्रॉफी का बचाव करना है. यह हमारी सबसे बड़ी श्रृंखला है, यह हमारे लिए एशेज की तरह है इसलिए यह उतनी ही चुनौतीपूर्ण है."

Kemar Roach
Kemar Roach
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 7:23 PM IST

मैनचेस्टर: तेज गेंदबाज केमार रोच को लगता है कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी श्रृंखला वेस्टइंडीज के लिए एशेज की तरह ही है और उनकी टीम पिछले साल घरेलू सरजमीं पर जीती गई ट्रॉफी का बचाव करने की पूरी कोशिश करेगी.

साउथम्पटन के एशेज बाउल में शुरूआती टेस्ट बुधवार से शुरू हो रहा है और कोरोना वायरस के कारण मार्च से निलंबित हुई सभी खेल गतिविधियों के बाद से यह पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबला होगा.

Kemar Roach, WestIndies Tour of England
केमार रोच

वेस्टइंडीज ने पिछले साल कैरेबियाई सरजमीं का दौरा करने वाली जो रूट की इंग्लैंड टीम को 2-1 से शिकस्त दी थी और रोच ने कहा कि मेहमान टीम उसी नतीजे को फिर से हासिल करना चाहती है.

रोच ने कहा, "हम मजबूत थे और इस चीज ने लय बनाई. हर किसी ने प्रदर्शन किया और हम यहां भी उसी तरह के प्रदर्शन का अनुकरण करने की कोशिश करेंगे. ट्रॉफी कैरेबियाई सरजमीं पर वापस ले जाना हमारा पहला लक्ष्य है."

Kemar Roach, WestIndies Tour of England
इंग्लैंड दौरा

उन्होंने कहा, "इंग्लैंड में जीत हासिल करना शानदार होगा लेकिन यह ट्रॉफी का बचाव करना है. यह हमारी सबसे बड़ी श्रृंखला है, यह हमारे लिए एशेज की तरह है इसलिए यह उतनी ही चुनौतीपूर्ण है."

रोच दोनों टीमों के बीच पिछली श्रृंखला में 18 विकेट झटककर सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज रहे थे और उन्हें अपने निरंतर प्रदर्शन के लिए 'मैन आफ द सीरीज' चुना गया था.

Kemar Roach, WestIndies Tour of England
केमार रोच

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए गेंद पर लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया है और इस 31 साल के खिलाड़ी को लगता है कि अब गेंद को चमकाना काफी मुश्किल होगा लेकिन गेंदबाज इसका तरीका ढूंढ लेंगे.

उन्होंने कहा, "हां, यह सबसे कठिन चीज होगी, लेकिन उम्मीद करते हैं कि दिन में कुछ गर्मी होगी और खिलाड़ियों को कुछ पसीना आएगा. हालांकि पसीना आने के लिए काफी गर्मी की जरूरत है. लेकिन मौसम भले ही कैसा भी हो, हम तरीका ढूंढ लेंगे."

मैनचेस्टर: तेज गेंदबाज केमार रोच को लगता है कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी श्रृंखला वेस्टइंडीज के लिए एशेज की तरह ही है और उनकी टीम पिछले साल घरेलू सरजमीं पर जीती गई ट्रॉफी का बचाव करने की पूरी कोशिश करेगी.

साउथम्पटन के एशेज बाउल में शुरूआती टेस्ट बुधवार से शुरू हो रहा है और कोरोना वायरस के कारण मार्च से निलंबित हुई सभी खेल गतिविधियों के बाद से यह पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबला होगा.

Kemar Roach, WestIndies Tour of England
केमार रोच

वेस्टइंडीज ने पिछले साल कैरेबियाई सरजमीं का दौरा करने वाली जो रूट की इंग्लैंड टीम को 2-1 से शिकस्त दी थी और रोच ने कहा कि मेहमान टीम उसी नतीजे को फिर से हासिल करना चाहती है.

रोच ने कहा, "हम मजबूत थे और इस चीज ने लय बनाई. हर किसी ने प्रदर्शन किया और हम यहां भी उसी तरह के प्रदर्शन का अनुकरण करने की कोशिश करेंगे. ट्रॉफी कैरेबियाई सरजमीं पर वापस ले जाना हमारा पहला लक्ष्य है."

Kemar Roach, WestIndies Tour of England
इंग्लैंड दौरा

उन्होंने कहा, "इंग्लैंड में जीत हासिल करना शानदार होगा लेकिन यह ट्रॉफी का बचाव करना है. यह हमारी सबसे बड़ी श्रृंखला है, यह हमारे लिए एशेज की तरह है इसलिए यह उतनी ही चुनौतीपूर्ण है."

रोच दोनों टीमों के बीच पिछली श्रृंखला में 18 विकेट झटककर सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज रहे थे और उन्हें अपने निरंतर प्रदर्शन के लिए 'मैन आफ द सीरीज' चुना गया था.

Kemar Roach, WestIndies Tour of England
केमार रोच

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए गेंद पर लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया है और इस 31 साल के खिलाड़ी को लगता है कि अब गेंद को चमकाना काफी मुश्किल होगा लेकिन गेंदबाज इसका तरीका ढूंढ लेंगे.

उन्होंने कहा, "हां, यह सबसे कठिन चीज होगी, लेकिन उम्मीद करते हैं कि दिन में कुछ गर्मी होगी और खिलाड़ियों को कुछ पसीना आएगा. हालांकि पसीना आने के लिए काफी गर्मी की जरूरत है. लेकिन मौसम भले ही कैसा भी हो, हम तरीका ढूंढ लेंगे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.