दुबई: इंग्लैंड क्रिकेट टीम पर रविवार को सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 मैच में धीमी ओवर गति के कारण 20 फीसदी का जुर्माना लगा है. इंग्लैंड ने तीसरा और अंतिम मैच पांच विकेट से जीतकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की.
दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 222 रन का स्कोर बनाया, जिसे इंग्लैंड ने कप्तान इयोन मोर्गन के 22 गेंदों पर बनाए गए 57 रन की नाबाद पारी के दम पर पांच गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.
तीसरे और अंतिम मैच में मोर्गन की कप्तानी वाली टीम इंग्लैंड को समय सीमा के अंदर निर्धारित ओवर पूरा न कर पाने के कारण यह जुर्माना लगाया गया. इंग्लैंड की टीम समय सीमा में एक ओवर कम फेंक पाई.
आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार तय समय में ओवर न फेंकने के कारण खिलाड़ियों पर प्रति ओवर के हिसाब से 20 फीसदी का जुर्माना लगता है.
ये भी पढ़े- U19 WC : बांग्लादेश के खिलाड़ी ने खुद कबूला, कहा- हम बदले की भावना से फाइनल मैच खेलने उतरे थे
टी20 सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने बेहद रोमांचक मैच में 1 रन से जीत हासिल की थी. लेकिन इसके बाद वे इस सीरीज में वापसी करने में नाकामयाब रही.
दूसरे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड ने भी रोमांचक मुकाबले में 2 रनों से जीत दर्ज की और अंतिम मैच में विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट से जीत हासिल की.
इससे पहले इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज में 3-1 से जीत दर्ज की थी. लेकिन वनडे सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी. पहला मैच साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से जीता था दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया जबकि तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने 2 विकेट से जीत दर्ज की.
इंग्लैंड की टीम अब 12 मार्च से श्रीलंका के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी.