मैनचेस्टर: इंग्लैंड ने अपने पांच खिलाड़ियों को बायो सिक्योर बबल से रिलीज कर दिया है क्योंकि वे वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट के लिए टीम में नहीं चुने गए थे. पांच खिलाड़ियों में से बल्लेबाज जो डेनली आयरलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज से पहले ट्रेनिंग करने वाले सफेद गेंद के ग्रुप के साथ जुड़ जाएंगे.
इंग्लैंड एंव वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा, "चार अन्य - डैन लारेंस, क्रेग ओवरटन, ओली रोबिनसन और ओली स्टोन - अपने काउंटी लौट गए हैं. 34 साल के डेनली ने सीरीज का पहला टेस्ट खेला था लेकिन जो रूट के पितृत्व अवकाश से लौटने के बाद टीम से बाहर हो गए."
ईसीबी ने कहा, "डेनली रॉयल लंदन वनडे सीरीज से पहले सोमवार से एजेस बाउल में इंग्लैंड शिविर से जुड़ेंगे जबकि चार अन्य खिलाड़ी इंग्लिश घरेलू सत्र के शुरू होने की तैयारियों के लिये अपनी काउंटी के लिए उपलब्ध होंगे जो एक अगस्त से बॉब विलिस ट्रॉफी के साथ शुरू होगा."
इंग्लैंड को 30 जुलाई से आयरलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. इसके बाद इंग्लैंड की टीम 5 अगस्त से मैनचेस्टर में पाकिस्तान के खिलाफ शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज की मेजबानी करनी है.
यह भी पढ़ें- शावर में घंटों रोता था.. नेपोटिज्म के तानों से हुए थे इमाम उल हक परेशान
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर है, जिसका पहला टेस्ट मेहमान टीम ने 4 विकेट से जीता था जबकि दूसरा टेस्ट इंग्लैंड ने 113 रन से जीतते हुए सीरीज में बराबरी हासिल कर ली.