ETV Bharat / sports

हमें इस पिच में पहली गेंद से टर्न देखने को मिलेगी: बेन फोक्स

author img

By

Published : Mar 1, 2021, 12:54 PM IST

भारत और इंग्लैंड के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले चौथे टेस्ट में पिच को लेकर चल रही अटकलों के बीच इंग्लैंड को इस मुकाबले में भी पहली गेंद से टर्न होने वाली पिच की उम्मीद है. भारतीय टीम चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है. वहीं आखिरी मुकाबला भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है.

Ben Foakes
Ben Foakes

अहमदाबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच चार मार्च से टेस्ट सीरीज का चौथा और अंतिम मुकाबला खेला जाना है. इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स ने मीडिया से कहा, "मुझे नहीं लगता कि अगला मुकाबला कोई चिंता का विषय है. मुझे पता है हमें कैसी पिच मिलने वाली है. मेरा मानना है कि उनकी अपनी रणनीति है और हमें इस पिच में पहली गेंद से टर्न देखने को मिलेगी. इसलिए हमें ऐसे वातावरण में खेलने का तरीका ढूंढना होगा."

Team India
भारतीय टीम के खिलाड़ी

फोक्स ने भारत और तीसरे टेस्ट में विकेट के पीछे अच्छा प्रदर्शन किया था। भारत के पूर्व विकेटकीपर किरण मोरे ने फोक्स की सराहना करते हुए भारत दौरे पर आने वाला सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर करार दिया था. फोक्स ने कहा कि भारत में वो विकेटकीपिंग का आनंद लेते हैं.

फोक्स ने कहा, "आमतौर पर जब गेंद स्पिन होती है तो इसे पकड़ने में आनंद आता है लेकिन श्रीलंका में मैंने देखा कि गेंद लगातार स्पिन हो रही है। आपको पता होता है कि गेंद टर्न होने वाली है." उन्होंने कहा, "पिछले दो मुकाबले कठिन थे। मैंने गेंद को ऐसे टर्न होते नहीं देखा है. मैंने शायद ऐसी पिच नहीं देखी है."

Motera stadium
नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच

ये भी पढ़ें- श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने शुरू की अपनी तैयारी, टीम का हुआ एलान

फोक्स ने कहा, "पहले टेस्ट के बाद हमें लगा कि ये पारंपरिक भारतीय पिचों की तरह है जहां शुरु से ही बल्लेबाजी की जा सकती है लेकिन दूसरे टेस्ट के बाद हमें पता चला कि गेंद शुरु से स्पिन हो रही है जो हमारे लिए चुनौती है."

अहमदाबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच चार मार्च से टेस्ट सीरीज का चौथा और अंतिम मुकाबला खेला जाना है. इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स ने मीडिया से कहा, "मुझे नहीं लगता कि अगला मुकाबला कोई चिंता का विषय है. मुझे पता है हमें कैसी पिच मिलने वाली है. मेरा मानना है कि उनकी अपनी रणनीति है और हमें इस पिच में पहली गेंद से टर्न देखने को मिलेगी. इसलिए हमें ऐसे वातावरण में खेलने का तरीका ढूंढना होगा."

Team India
भारतीय टीम के खिलाड़ी

फोक्स ने भारत और तीसरे टेस्ट में विकेट के पीछे अच्छा प्रदर्शन किया था। भारत के पूर्व विकेटकीपर किरण मोरे ने फोक्स की सराहना करते हुए भारत दौरे पर आने वाला सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर करार दिया था. फोक्स ने कहा कि भारत में वो विकेटकीपिंग का आनंद लेते हैं.

फोक्स ने कहा, "आमतौर पर जब गेंद स्पिन होती है तो इसे पकड़ने में आनंद आता है लेकिन श्रीलंका में मैंने देखा कि गेंद लगातार स्पिन हो रही है। आपको पता होता है कि गेंद टर्न होने वाली है." उन्होंने कहा, "पिछले दो मुकाबले कठिन थे। मैंने गेंद को ऐसे टर्न होते नहीं देखा है. मैंने शायद ऐसी पिच नहीं देखी है."

Motera stadium
नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच

ये भी पढ़ें- श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने शुरू की अपनी तैयारी, टीम का हुआ एलान

फोक्स ने कहा, "पहले टेस्ट के बाद हमें लगा कि ये पारंपरिक भारतीय पिचों की तरह है जहां शुरु से ही बल्लेबाजी की जा सकती है लेकिन दूसरे टेस्ट के बाद हमें पता चला कि गेंद शुरु से स्पिन हो रही है जो हमारे लिए चुनौती है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.