ETV Bharat / state

सरकारी अधिकारी बनकर की 50 से ज्यादा शादी, महिलाओं का गहना और कैश लेकर हो जाता था फरार - man conned more than 50 womens

Man married more than 50 women's: दिल्ली में एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिसने 50 से अधिक शादी कर ठगी को अंजाम दिया. आरोपी इसके लिए मैट्रिमोनियल साइट का सहारा लेता था. क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं..

सरकारी अधिकारी बताकर 50 से अधिक शादी करने वाला गिरफ्तार
सरकारी अधिकारी बताकर 50 से अधिक शादी करने वाला गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 23, 2024, 8:26 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो कई राज्य की महिलाओं और लड़कियों को मैट्रिमोनियल साइट के जरिए खुद को सरकारी अधिकारी बताकर अपने जाल में फंसाता था और शादी कर लेता था. इसके बाद वह उनसे ठगी कर फरार हो जाता था. आरोपी ठगी के लिए ऐसे 50 से अधिक महिलाओं को शिकार बना चुका है. इतना ही नहीं, वह तीन बच्चों का पिता भी है.

आरोपी की पहचान मुकीम अयूब खान के रूप में हुई है. वह ज्यादातर तलाकशुदा महिलाओं को अपना शिकार बनाता था. पुलिस के अनुसार, आरोपी मैट्रिमोनियल साइट के माध्यम से महिलाओं और लड़कियों को निशाना बनाता था. आरोपी गुजरात का रहने वाला है और उसकी उम्र 38 साल बताई गई है. उसकी शादी 2014 में हुई थी, जिससे उसके तीन बच्चे हैं. सबसे पहले उसने बड़ौदा की ही तलाकशुदा महिला को अपना शिकार बनाया था. महिला ने मैट्रिमोनियल साइट पर प्रोफाइल डाला था, जिसके बाद आरोपी ने उसे अपने जाल में फंसाया.

ऐसे फांसा जाल में: डीसीपी क्राइम ब्रांच संजय कुमार सेन के मुताबिक, आरोपी ने साइट पर प्रोफाइल बनाया, जिसमें उसने खुद को सरकारी अधिकारी बताया था. उसने यह भी लिखा था कि उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है और वह अपनी बेटी के लिए एक मां की तलाश में है. ऐसी भावनात्मक बातों में आकर महिलाएं उसके जाल में फंस जाती थी, जिसके बाद वह उनसे शादी कर लेता था. कुछ वक्त के बाद वह महिलाओं को ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठता और जब उसे लगता कि महिला शिकायत कर सकती है, तब वह फरार हो जाता.

यह भी पढ़ें- नोएडा पुलिस ने समलैंगिक डेटिंग ऐप से फर्जीवाड़ा करने वाले दो आरोपियों को दबोचा, एक फरार

लंबे समय से थी तलाश: दिल्ली पुलिस की तरफ से बताया गया कि क्राइम ब्रांच एक्सट्रैक्शन एंड किडनैपिंग सेल लगातार इस आरोपी के पीछे लगी थी, क्योंकि वह बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा था. इस बीच टीम को सूचना मिली थी कि वह गुजरात से दिल्ली आ रहा है. जैसे ही वह निजामुद्दीन स्टेशन पर पहुंचा, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें- नोएडा में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी व दो शूटर गिरफ्तार, हुआ ये खुलासा

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो कई राज्य की महिलाओं और लड़कियों को मैट्रिमोनियल साइट के जरिए खुद को सरकारी अधिकारी बताकर अपने जाल में फंसाता था और शादी कर लेता था. इसके बाद वह उनसे ठगी कर फरार हो जाता था. आरोपी ठगी के लिए ऐसे 50 से अधिक महिलाओं को शिकार बना चुका है. इतना ही नहीं, वह तीन बच्चों का पिता भी है.

आरोपी की पहचान मुकीम अयूब खान के रूप में हुई है. वह ज्यादातर तलाकशुदा महिलाओं को अपना शिकार बनाता था. पुलिस के अनुसार, आरोपी मैट्रिमोनियल साइट के माध्यम से महिलाओं और लड़कियों को निशाना बनाता था. आरोपी गुजरात का रहने वाला है और उसकी उम्र 38 साल बताई गई है. उसकी शादी 2014 में हुई थी, जिससे उसके तीन बच्चे हैं. सबसे पहले उसने बड़ौदा की ही तलाकशुदा महिला को अपना शिकार बनाया था. महिला ने मैट्रिमोनियल साइट पर प्रोफाइल डाला था, जिसके बाद आरोपी ने उसे अपने जाल में फंसाया.

ऐसे फांसा जाल में: डीसीपी क्राइम ब्रांच संजय कुमार सेन के मुताबिक, आरोपी ने साइट पर प्रोफाइल बनाया, जिसमें उसने खुद को सरकारी अधिकारी बताया था. उसने यह भी लिखा था कि उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है और वह अपनी बेटी के लिए एक मां की तलाश में है. ऐसी भावनात्मक बातों में आकर महिलाएं उसके जाल में फंस जाती थी, जिसके बाद वह उनसे शादी कर लेता था. कुछ वक्त के बाद वह महिलाओं को ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठता और जब उसे लगता कि महिला शिकायत कर सकती है, तब वह फरार हो जाता.

यह भी पढ़ें- नोएडा पुलिस ने समलैंगिक डेटिंग ऐप से फर्जीवाड़ा करने वाले दो आरोपियों को दबोचा, एक फरार

लंबे समय से थी तलाश: दिल्ली पुलिस की तरफ से बताया गया कि क्राइम ब्रांच एक्सट्रैक्शन एंड किडनैपिंग सेल लगातार इस आरोपी के पीछे लगी थी, क्योंकि वह बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा था. इस बीच टीम को सूचना मिली थी कि वह गुजरात से दिल्ली आ रहा है. जैसे ही वह निजामुद्दीन स्टेशन पर पहुंचा, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें- नोएडा में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी व दो शूटर गिरफ्तार, हुआ ये खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.