कोलंबो : मेजबान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसका कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका. ओशाडी रणसिंघे ने सबसे अधिक 20 रनों का योगदान दिया. रणसिंघे के अलावा, हनसिमा करुणारत्ने ने 19 और इमाल्का मेंडिस ने 14 रन बनाए.
![श्रीलंका टीम के खिलाड़ी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2786172_srilanka.jpg)
इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही और डेनिले वायट (15) एवं टैमी बीमाउंट (50 नाबाद) ने पहले विकेट के 29 रनों की साझेदारी निभाई. वायट के पवेलियन लौटने के बाद बीमाउंट ने एमी जोंस के साथ मिलकर मेहमान टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. जोंस 18 के निजी स्कोर पर रनआउट हो गई.
नैटेली स्कीवर ने नाबाद 11 रनों का अहम योगदान दिया। मेजबान टीम की ओर से एकमात्र विकेट चमारी अटापटू को मिला.