ETV Bharat / sports

महिला क्रिकेट : इंग्लैंड ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया - श्रीलंका

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 19 ओवर में 94 रनों पर ही सिमट गई. जवाब में मेहमान टीम ने कोई बड़ी गलती नहीं की और 14.2 ओवर में दो विकेट गंवा कर लक्ष्य को हासिल कर लिया.

England
author img

By

Published : Mar 24, 2019, 5:01 PM IST

कोलंबो : मेजबान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसका कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका. ओशाडी रणसिंघे ने सबसे अधिक 20 रनों का योगदान दिया. रणसिंघे के अलावा, हनसिमा करुणारत्ने ने 19 और इमाल्का मेंडिस ने 14 रन बनाए.

श्रीलंका टीम के खिलाड़ी
श्रीलंका टीम के खिलाड़ी


इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही और डेनिले वायट (15) एवं टैमी बीमाउंट (50 नाबाद) ने पहले विकेट के 29 रनों की साझेदारी निभाई. वायट के पवेलियन लौटने के बाद बीमाउंट ने एमी जोंस के साथ मिलकर मेहमान टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. जोंस 18 के निजी स्कोर पर रनआउट हो गई.

नैटेली स्कीवर ने नाबाद 11 रनों का अहम योगदान दिया। मेजबान टीम की ओर से एकमात्र विकेट चमारी अटापटू को मिला.

कोलंबो : मेजबान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसका कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका. ओशाडी रणसिंघे ने सबसे अधिक 20 रनों का योगदान दिया. रणसिंघे के अलावा, हनसिमा करुणारत्ने ने 19 और इमाल्का मेंडिस ने 14 रन बनाए.

श्रीलंका टीम के खिलाड़ी
श्रीलंका टीम के खिलाड़ी


इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही और डेनिले वायट (15) एवं टैमी बीमाउंट (50 नाबाद) ने पहले विकेट के 29 रनों की साझेदारी निभाई. वायट के पवेलियन लौटने के बाद बीमाउंट ने एमी जोंस के साथ मिलकर मेहमान टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. जोंस 18 के निजी स्कोर पर रनआउट हो गई.

नैटेली स्कीवर ने नाबाद 11 रनों का अहम योगदान दिया। मेजबान टीम की ओर से एकमात्र विकेट चमारी अटापटू को मिला.
Intro:Body:

कोलंबो : टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 19 ओवर में 94 रनों पर ही सिमट गई. जवाब में मेहमान टीम ने कोई बड़ी गलती नहीं की और 14.2 ओवर में दो विकेट गंवा कर लक्ष्य को हासिल कर लिया.

मेजबान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसका कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका. ओशाडी रणसिंघे ने सबसे अधिक 20 रनों का योगदान दिया. रणसिंघे के अलावा, हनसिमा करुणारत्ने ने 19 और इमाल्का मेंडिस ने 14 रन बनाए.

इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही और डेनिले वायट (15) एवं टैमी बीमाउंट (50 नाबाद) ने पहले विकेट के 29 रनों की साझेदारी निभाई. वायट के पवेलियन लौटने के बाद बीमाउंट ने एमी जोंस के साथ मिलकर मेहमान टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. जोंस 18 के निजी स्कोर पर रनआउट हो गई.

नैटेली स्कीवर ने नाबाद 11 रनों का अहम योगदान दिया। मेजबान टीम की ओर से एकमात्र विकेट चमारी अटापटू को मिला.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.