ETV Bharat / sports

मैनचेस्टर टेस्ट : पाकिस्तान ने पहली पारी में बनाए 326 रन, मसूद 156 रन बनाकर हुए आउट

author img

By

Published : Aug 6, 2020, 9:31 PM IST

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन गुरूवार को पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 10 विकेट खोकर 326 रन बनाए हैं. सलामी बल्लेबाज शान मसूद 156 रन बनाकर आउट हुए.

Eng vs Pak 1st Test, Day 2
Eng vs Pak 1st Test, Day 2

मैनचेस्टर : सलामी बल्लेबाज शान मसूद (156) के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी की मदद से पाकिस्तान ने यहां ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को अपनी पहली पारी में 10 विकेट खोकर 326 रन बनाए हैं. मसूद के करियर का ये चौथा शतक है. शाहीन शाह अफरीदी ने 18 गेंदों पर नौ रन बनाए.

इससे पहले, पाकिस्तान ने लंच के बाद पांच विकेट पर 187 रन से आगे खेलना शुरू किया. मसूद ने 77 और शादाब खान ने अपनी पारी को चार रन से आगे बढ़ाया. मसूद ने संभलकर खेलते अपने करियर का चौथा टेस्ट शतक पूरा किया.

अपना शतक पूरा करने के बाद मसूद ने शादाब के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 105 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की और पाकिस्तान को संकट से बाहर निकाल कर एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. इस साझेदारी में शादाब ने भी मसूद का अच्छा साथ निभाया और 45 रनों की पारी खेली.

Eng vs Pak 1st Test, Day 2
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान

शादाब का विकेट टीम के 281 के स्कोर पर छठे बल्लेबाज के रूप में गिरा. उन्होंने 76 गेंदों पर तीन चौके लगाए. शादाब के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए यासिर शाह अपने साथी मसूद के साथ केवल 10 रन ही जोड़ सके और टीम के 291 रन के स्कोर पर आउट हो गए. उन्होंने 25 गेंदों पर पांच रन बनाए.

यासिर के आउट होने के बाद मोहम्मद अब्बास खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए. हालांकि शाहीन शाह अफरीदी ने मसूद का अच्छा साथ निभाया और चायकाल तक पाकिस्तान को और कोई झटका नहीं लगने दिया. इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर ने तीन, क्रिस वोक्स ने दो और जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड तथा डॉमिनीक बेस ने अब तक एक-एक विकेट लिया है.

मैनचेस्टर : सलामी बल्लेबाज शान मसूद (156) के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी की मदद से पाकिस्तान ने यहां ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को अपनी पहली पारी में 10 विकेट खोकर 326 रन बनाए हैं. मसूद के करियर का ये चौथा शतक है. शाहीन शाह अफरीदी ने 18 गेंदों पर नौ रन बनाए.

इससे पहले, पाकिस्तान ने लंच के बाद पांच विकेट पर 187 रन से आगे खेलना शुरू किया. मसूद ने 77 और शादाब खान ने अपनी पारी को चार रन से आगे बढ़ाया. मसूद ने संभलकर खेलते अपने करियर का चौथा टेस्ट शतक पूरा किया.

अपना शतक पूरा करने के बाद मसूद ने शादाब के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 105 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की और पाकिस्तान को संकट से बाहर निकाल कर एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. इस साझेदारी में शादाब ने भी मसूद का अच्छा साथ निभाया और 45 रनों की पारी खेली.

Eng vs Pak 1st Test, Day 2
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान

शादाब का विकेट टीम के 281 के स्कोर पर छठे बल्लेबाज के रूप में गिरा. उन्होंने 76 गेंदों पर तीन चौके लगाए. शादाब के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए यासिर शाह अपने साथी मसूद के साथ केवल 10 रन ही जोड़ सके और टीम के 291 रन के स्कोर पर आउट हो गए. उन्होंने 25 गेंदों पर पांच रन बनाए.

यासिर के आउट होने के बाद मोहम्मद अब्बास खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए. हालांकि शाहीन शाह अफरीदी ने मसूद का अच्छा साथ निभाया और चायकाल तक पाकिस्तान को और कोई झटका नहीं लगने दिया. इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर ने तीन, क्रिस वोक्स ने दो और जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड तथा डॉमिनीक बेस ने अब तक एक-एक विकेट लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.