लीड्स : भारत की नजरें इस मैच में जीत हासिल कर लीग दौर का अंत शीर्ष स्थान पर रहकर करने की होंगी. इसके लिए हालांकि उसे शनिवार को ही ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मैच में ऑस्ट्रेलिया की हार की दुआ करनी होगी. ऑस्ट्रेलिया अभी 14 अंकों के साथ पहले स्थान पर है तो वहीं भारत 13 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है.
अंक तालिका में टॉप पर रहने वाली टीम को पहले सेमीफाइनल में तालिका में चौथे नंबर पर मौजूद ( न्यूजीलैंड) से भिड़ना होगा. वहीं दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम का मुकाबला इंग्लैंड से होगा. पाकिस्तान की टीम नेट रन रेट की वजह से इस विश्वकप से बाहर हो गई है.
पाकिस्तान अगर बांग्लादेश को 8 रन के नीचे आउट कर देता तो उसका अंक न्यूजीलैंड (11) के बराबर और नेट रन रेट न्यूजीलैंड से बेहतर हो जाता. ऐसी स्थिति में पाकिस्तान को सेमीफाइनल खेलने का मौका मिल जाता.
पाक टीम को ICC ने किया ट्रोल, पाकिस्तानी फैंस ने कहा भारत की साजिश
पाकिस्तान क्रिकेट टीम आधिकारिक तौर पर आईसीसी विश्व कप-2019 से बाहर हो गई है. उसके बाहर जाने से न्यूजीलैंड को आधिकारिक तौर पर अंतिम-4 का टिकट मिला.