मैनचेस्टर: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे एकदिवसीय में मेजबान इंग्लैंड ने 24 रनों से जीत हासिल की. इस जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने वापसी करते हुए 1-1 से बराबरी कर ली है. अब सीरीज का आखिरी मैच निर्णायक होगा.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की ओर से आदिल राशिद (नाबाद 35) और टॉम कुरैन (37) के बीच नौवें विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी के दम पर टीम किसी तरह 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 231 रनों तक पहुंच सकी. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 48.4 ओवर में 207 रनों पर ऑल आउट हो गई.
ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे में डेविड वॉर्नर के रूप में मेहमान टीम का पहला विकट चौथे ही ओवर में महज 9 रनों के स्कोर पर गिरा. अभी टीम का स्कोर 37 रन ही हुए थे कि स्टोइनिस के रूप में टीम को दूसरा झटका लगा. हालांकि, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की.
तीसरा विकेट गिरने के बाद ही विकेटों का पतझड़ ही शुरू हो गया. 49वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया 207 रनों पर ऑलआउट हो गई और इस तरह उसे 24 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
इंग्लैंड की तरफ से वोक्स, आर्चर और कुरन ने 3-3 विकेट हासिल किए. राशिद को भी एक सफलता मिली।.ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान फिंच ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए.
इससे पहले लेग स्पिनर एडम जाम्पा की बीच के ओवरों में शानदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को यहां दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को नौ विकेट पर 231 रन ही बनाने दिए.
सातवें ओवर तक इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (शून्य) और जैसन रॉय (21) पविलियन में विराजमान थे. जाम्पा ने अनुभवी जो रूट (39) कप्तान इयान मोर्गन (42) और पिछले मैच में शतक जड़ने वाले सैम बिलिंग्स (आठ) को आउट करके इंग्लैंड का मध्यक्रम लड़खड़ाया.
निचले क्रम के बल्लेबाजों क्रिस वोक्स (26), टॉम करन (37) और आदिल राशिद (नाबाद 35) ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. टॉम करन और राशिद ने नौवें विकेट के लिए 76 रन जोड़े जिससे टीम 200 रन से आगे पहुंचने में सफल रही.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जाम्पा ने तीन विकेट लिए. उनके अलावा मिशेल स्टार्क ने 38 रन देकर दो विकेट लिए. जोश हेजलवुड (27 रन देकर एक विकेट) ने बेहद किफायती गेंदबाजी की. पैट कमिन्स और मिशेल मार्श ने भी एक-एक विकेट हासिल किया.