ETV Bharat / sports

जम्पा को तीसरे वनडे में स्मिथ के लौटने की उम्मीद - Steve Smith news

जम्पा ने एक मीडिया हाउस से बात करते हुए कहा, "उनका बीते कुछ मैचों में न होना काफी निराशाजनक था, वो विश्व स्तर के खिलाड़ी हैं और उनके पास काफी अनुभव भी है."

ENG vs AUS: Adam Zampa hopeful of Steve Smith returning for ODI series decider
ENG vs AUS: Adam Zampa hopeful of Steve Smith returning for ODI series decider
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 11:20 AM IST

मैनचेस्टर: ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जाम्पा को उम्मीद है कि स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ बुधवार को इंग्लैंड के साथ होने वाले तीसरे और निर्णायक मुकाबले में अंतिम-11 में लौटेंगे. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है.

ENG vs AUS: Adam Zampa hopeful of Steve Smith returning for ODI series decider
स्मिथ

दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलियाई पारी लड़खड़ा गई और मैच हार गई. इसमें तीन रनों के भीतर चार विकेटों का गिरना काफी अहम रहा.

शुरुआती दो मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम में उसके स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ नहीं थे. उम्मीद है कि वो तीसरे मैच में लौटेंगे.

ENG vs AUS: Adam Zampa hopeful of Steve Smith returning for ODI series decider
स्मिथ का वनडे करियर

जम्पा ने एक मीडिया हाउस से बात करते हुए कहा, "उनका बीते कुछ मैचों में न होना काफी निराशाजनक था, वो विश्व स्तर के खिलाड़ी हैं और उनके पास काफी अनुभव भी है."

उन्होंने कहा, "यहां जाहिर बात है कि अगर स्मिथ फिट होते हैं तो वो अधिकतर क्रिकेट मैचों में होते हैं. उम्मीद है कि हम तीसरे मैच में उनकी सेवाएं ले सकें."

ENG vs AUS: Adam Zampa hopeful of Steve Smith returning for ODI series decider
शॉट लगाते स्मिथ

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की सिर में चोट लगने पर की जाने वाली जांच (कनकशन टेस्ट) की दूसरी रिपोर्ट भी सही आई थी लेकिन उन्हें रविवार को एहतियात के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच की अंतिम एकादश शामिल नहीं किया गया.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट पर जारी बोर्ड के प्रवक्ता के बयान में कहा गया, ''स्टीव दोनों जांच में फिट मिले, लेकिन हमने अतिरिक्त सावधानी और खिलाड़ियों की देखभाल के अपने कर्तव्य के कारण उन्हें आराम देने का फैसला किया है."

ENG vs AUS: Adam Zampa hopeful of Steve Smith returning for ODI series decider
शॉट लगाते स्मिथ

स्मिथ को तीन मैचों की श्रृंखला के शुरुआती मैच से पहले अभ्यास के दौरान सिर पर चोट लगी थी जिससे वह पहला वनडे भी नहीं खेल सके थे. यह मैच ऑस्ट्रेलिया ने 19 रन से जीता था. उन्हें मैच की पूर्व संध्या पर अभ्यास के दौरान कोचिंग स्टाफ के एक थ्रो पर सिर में चोट लगी थी.

इससे एक दिन पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा था कि दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज स्मिथ दोनों कनकशन टेस्ट में पास हो गए हैं जो शुक्रवार और शनिवार को कराए गए. उन्हें एहतियात के तौर पर पहले मैच से भी बाहर रखा गया था.

मैनचेस्टर: ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जाम्पा को उम्मीद है कि स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ बुधवार को इंग्लैंड के साथ होने वाले तीसरे और निर्णायक मुकाबले में अंतिम-11 में लौटेंगे. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है.

ENG vs AUS: Adam Zampa hopeful of Steve Smith returning for ODI series decider
स्मिथ

दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलियाई पारी लड़खड़ा गई और मैच हार गई. इसमें तीन रनों के भीतर चार विकेटों का गिरना काफी अहम रहा.

शुरुआती दो मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम में उसके स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ नहीं थे. उम्मीद है कि वो तीसरे मैच में लौटेंगे.

ENG vs AUS: Adam Zampa hopeful of Steve Smith returning for ODI series decider
स्मिथ का वनडे करियर

जम्पा ने एक मीडिया हाउस से बात करते हुए कहा, "उनका बीते कुछ मैचों में न होना काफी निराशाजनक था, वो विश्व स्तर के खिलाड़ी हैं और उनके पास काफी अनुभव भी है."

उन्होंने कहा, "यहां जाहिर बात है कि अगर स्मिथ फिट होते हैं तो वो अधिकतर क्रिकेट मैचों में होते हैं. उम्मीद है कि हम तीसरे मैच में उनकी सेवाएं ले सकें."

ENG vs AUS: Adam Zampa hopeful of Steve Smith returning for ODI series decider
शॉट लगाते स्मिथ

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की सिर में चोट लगने पर की जाने वाली जांच (कनकशन टेस्ट) की दूसरी रिपोर्ट भी सही आई थी लेकिन उन्हें रविवार को एहतियात के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच की अंतिम एकादश शामिल नहीं किया गया.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट पर जारी बोर्ड के प्रवक्ता के बयान में कहा गया, ''स्टीव दोनों जांच में फिट मिले, लेकिन हमने अतिरिक्त सावधानी और खिलाड़ियों की देखभाल के अपने कर्तव्य के कारण उन्हें आराम देने का फैसला किया है."

ENG vs AUS: Adam Zampa hopeful of Steve Smith returning for ODI series decider
शॉट लगाते स्मिथ

स्मिथ को तीन मैचों की श्रृंखला के शुरुआती मैच से पहले अभ्यास के दौरान सिर पर चोट लगी थी जिससे वह पहला वनडे भी नहीं खेल सके थे. यह मैच ऑस्ट्रेलिया ने 19 रन से जीता था. उन्हें मैच की पूर्व संध्या पर अभ्यास के दौरान कोचिंग स्टाफ के एक थ्रो पर सिर में चोट लगी थी.

इससे एक दिन पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा था कि दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज स्मिथ दोनों कनकशन टेस्ट में पास हो गए हैं जो शुक्रवार और शनिवार को कराए गए. उन्हें एहतियात के तौर पर पहले मैच से भी बाहर रखा गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.