बार्बाडॉस : सोमवार को बार्बाडॉस में एक टी-10 मैच खेला गया जिसमें गेंदबाज केमार स्मिथ के सामने उनके भाई ड्वेन स्मिथ बल्लेबाजी कर रहे थे. ये इडन लॉज में खेला गया एक क्लब मैच था. ये मैच इरोन होल्डर स्टार्स और सीआरबी के बीच खेला गया था.
ड्वेन अपनी टीम होल्डर के लिए ओपनिंग कर रहे थे और केमार पहला ओवर डाल रहे थे. उनकी मां स्टैड्स में बैठ कर अपने दोनों बेटों का मैच देख रही थीं. ड्वेन ने अपने छोटे भाई के ओवर में छह छक्के जड़ दिए. फिर वे 46 रन बना कर आउट हो गए.
फिर अपनी पारी में केमार के पास ड्वेन से बदला लेने का मौका था. लेकिन वे नाकामयाब रहे और पहली ही गेंद पर आउट हो गए. गौरतलब है कि 37 वर्षीय ड्वेन ने काफी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेली है. उन्होंने विंडीज के लिए 10 टेस्ट, 105 वनडे और 33 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेला है. उन्होंने सभी फॉर्मेट में मिला कर 2000 रन बनाए हैं और 75 विकेट भी लिए हैं.