साउथैम्पटन: ऑफ स्पिनर डोम बेस ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट पूरे करने से दो कदम दूर दिग्गज जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के सर्वकालिक महान गेंदबाज हैं. उम्मीद है कि पाकिस्तान के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला के तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में वह इस आंकड़े को छू लेंगे.
एंडरसन सर्वाधिक टेस्ट विकेट चटकाने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे स्थान पर हैं. उनसे अधिक विकेट संन्यास ले चुके तीन स्पिनरों मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वॉर्न (708) और अनिल कुंबले (619) ने हासिल किए हैं.
इस 38 साल के तेज गेंदबाज ने पहली पारी में 56 रन देकर पांच विकेट लिए जिससे उनके टेस्ट विकेटों की संख्या 598 तक पहुंच गयी. उन्होंने करियर में 29वीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट हासिल किए.
उनकी शानदार गेंदबाजी से मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान की पहली पारी 273 रन पर सिमट गयी और इंग्लैंड से 310 रन से पीछे रह गई जिसके बाद मेजबान टीम के कप्तान जो रूट ने उन्हें फॉलोआन दिया.
मीडिया के मुताबिक बेस ने कहा, "वह सर्वकालिक महान गेंदबाज है. वह गेंदबाजी के सर्वकालिक महान और इंग्लैंड के महानतम गेंदबाज हैं."
उन्होंने कहा, "मैंने, डोम सिबले, ओली पोप और जॉक क्राउली ने बचपन से उन्हें खेलते हुए देखते हुए देखा है. क्षेत्ररक्षण करते हुए उन्हें देखना अभूतपूर्व है. वह लगातार बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं जिससे गेंद बल्ले का किनारा लेती है, कई बार बल्लेबाजों के पिंडली से टकराती है."
एंडरसन ने जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2003 में पदार्पण किया था तब बेस महज छह साल के थे. उन्होंने कहा, "किसी इंसान के लिए यह आश्चर्यजनक बात है लेकिन मुझे लगता है कि जब जिमी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वह टीम के लिए होता है."