ETV Bharat / sports

ड्वेन ब्रावो ने कहा, धोनी ने हमेशा खिलाड़ियों को भरोसा दिया और आत्मविश्वास बढ़ाया - Dwayne Bravo latest news

वेस्टइंडीज के हरफनमौला ड्वेन ब्रावो ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा, "वह हमेशा खिलाड़ियों को भरोसा दिलाता और वे जो कुछ भी करते, उसमें उनका आत्मविश्वास बढ़ाता है."

Dwayne Bravo
Dwayne Bravo
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 2:08 PM IST

चेन्नई: वेस्टइंडीज के हरफनमौला ड्वेन ब्रावो ने करिश्माई महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान में मैच की मुश्किल परिस्थितियों में बिना किसी घबराहट के दबाव से निपटने की काबिलियत थी.

धोनी ने भारतीय टीम में खेलने संबंधित अटकलों को खत्म करते हुए 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. ब्रावो ने इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक चेन्नई सुपरकिंग्स में धोनी के साथ काफी समय बिताया.

Dwayne Bravo, MS Dhoni, IPL 2020
ड्वेन ब्रावो और महेंद्र सिंह धोनी

ब्रावो ने बातचीत में कहा, "बतौर खिलाड़ी वह दबाव को झेल लेता है, वह कभी घबराता नहीं है. वह हमेशा खिलाड़ियों को भरोसा दिलाता और वे जो कुछ भी करते, उसमें उनका आत्मविश्वास बढ़ाता है."

धोनी हमेशा खिलाड़ियों के कप्तान रहे हैं और कई का उन्होंने पूरा समर्थन किया. धोनी के संन्यास के बारे में बात करते हुए ब्रावो ने कहा कि ऐसा तो एक दिन होना ही था.

Dwayne Bravo, MS Dhoni, IPL 2020
ड्वेन ब्रावो

ब्रावो बुधवार को टी20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने. कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) के 13वें मैच में ट्रिनबागो नाइटराइडर्स की ओर से खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की है.

ब्रावो ने 459 मैचों में 24 के औसत से 500 विकेट लिए हैं और दो बार पांच विकेट लेने की उपलब्धि भी हासिल की. वह टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में टॉप पर हैं. ब्रावो के अलावा टी20 क्रिकेट के इतिहास में कोई गेंदबाज 400 विकेट के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सका है.

Dwayne Bravo, MS Dhoni, IPL 2020
ड्वेन ब्रावो और महेंद्र सिंह धोनी

उन्होंने कहा, "मुझे पूरा भरोसा है कि उसकी अपनी योजना है. उसके प्रशंसक और क्रिकेटप्रेमी होने के नाते हम सभी चाहते कि वह लंबे समय तक खेलते रहें. लेकिन सच्चाई यह है कि हम सभी को कभी न कभी खेल छोड़ना होता है."

धोनी का अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच जुलाई 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व कप सेमीफाइनल था. वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रावो इस समय कैरेबियाई प्रीमियर लीग में ट्रिनबागो नाइटराइडर्स के लिए खेल रहे हैं.

चेन्नई: वेस्टइंडीज के हरफनमौला ड्वेन ब्रावो ने करिश्माई महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान में मैच की मुश्किल परिस्थितियों में बिना किसी घबराहट के दबाव से निपटने की काबिलियत थी.

धोनी ने भारतीय टीम में खेलने संबंधित अटकलों को खत्म करते हुए 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. ब्रावो ने इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक चेन्नई सुपरकिंग्स में धोनी के साथ काफी समय बिताया.

Dwayne Bravo, MS Dhoni, IPL 2020
ड्वेन ब्रावो और महेंद्र सिंह धोनी

ब्रावो ने बातचीत में कहा, "बतौर खिलाड़ी वह दबाव को झेल लेता है, वह कभी घबराता नहीं है. वह हमेशा खिलाड़ियों को भरोसा दिलाता और वे जो कुछ भी करते, उसमें उनका आत्मविश्वास बढ़ाता है."

धोनी हमेशा खिलाड़ियों के कप्तान रहे हैं और कई का उन्होंने पूरा समर्थन किया. धोनी के संन्यास के बारे में बात करते हुए ब्रावो ने कहा कि ऐसा तो एक दिन होना ही था.

Dwayne Bravo, MS Dhoni, IPL 2020
ड्वेन ब्रावो

ब्रावो बुधवार को टी20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने. कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) के 13वें मैच में ट्रिनबागो नाइटराइडर्स की ओर से खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की है.

ब्रावो ने 459 मैचों में 24 के औसत से 500 विकेट लिए हैं और दो बार पांच विकेट लेने की उपलब्धि भी हासिल की. वह टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में टॉप पर हैं. ब्रावो के अलावा टी20 क्रिकेट के इतिहास में कोई गेंदबाज 400 विकेट के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सका है.

Dwayne Bravo, MS Dhoni, IPL 2020
ड्वेन ब्रावो और महेंद्र सिंह धोनी

उन्होंने कहा, "मुझे पूरा भरोसा है कि उसकी अपनी योजना है. उसके प्रशंसक और क्रिकेटप्रेमी होने के नाते हम सभी चाहते कि वह लंबे समय तक खेलते रहें. लेकिन सच्चाई यह है कि हम सभी को कभी न कभी खेल छोड़ना होता है."

धोनी का अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच जुलाई 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व कप सेमीफाइनल था. वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रावो इस समय कैरेबियाई प्रीमियर लीग में ट्रिनबागो नाइटराइडर्स के लिए खेल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.