ETV Bharat / sports

चहल की मंगेतर हैं एबीडी की बहुत बड़ी फैन, सोशल मीडिया पर PICS शेयर कर लिखा खास कैप्शन - ipl 2020

धनश्री वर्मा ने एबी डिविलियर्स के साथ दो फोटो शेयर की और एक फोटो उन्होंने चहल की शेयर की. इसके साथ उन्होंने बहुत खूबसूरत कैप्शन लिखा है.

धनश्री वर्मा
धनश्री वर्मा
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 3:03 PM IST

हैदराबाद : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा एबी डिविलियर्स की बहुत बड़ी फैन हैं. उन्होंने शनिवार को एबी के साथ तस्वीर शेयर कर एक प्यार सा पोस्ट भी लिखा. साथ ही उन्होंने यूजी की भी तारीफ की और लिखा कि उनकी यूजी पर गर्व है.

यह भी पढ़ें- अकरम ने टेस्ट कप्तानी के लिए बाबर का किया समर्थन, कहा- वो हमारा भविष्य है

धनश्री ने एबी के साथ दो फोटो शेयर की और एक फोटो उन्होंने चहल की शेयर की. चहल उस फोटो में एबी की आरसीबी की जर्सी पकड़ कर खड़े थे.

धनश्री ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा- इसको मैं फ्रेम करने वाली हूं और जिंदगीभर चेरिश करूंगी. इस ट्रिप पर मेरे लिए सबसे अच्छे इंसान होने के लिए शुक्रिया एबी डिविलियर्स. मैं बहुत भाग्यशाली हूं जो आप लोगों के बीच हूं. मुझे अभी भी याद है जब हम पहली बार मिले थे, आपके साथ कई बार बैठ कर बाते कीं और आपसे बहुत कुछ सीखने को मिला. युजवेंद्र चहल आप जो भी करते हो मुझे उस पर बहुत गर्व है और लेजेंड्स का रिस्पेक्ट जो आपने कमाया है वो कमाल का है. मुझे इतने मौके देने किसे धन्यवाद. आरसीबी के साथ जो मेरा सफर था उसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती. शुक्रिया भगवान. मैं हमेशा आभारी रहूंगी.

यह भी पढ़ें- महमूदुल्लाह कोरोना वायरस पॉजिटिव, PSL में नहीं खेल पाएंगे

गौरतलब है कि बैंगलोर की टीम एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद से हार कर आईपीएल 2020 से बाहर हो गई. हालांकि चहल ने इस सीजन काफी दमदार प्रदर्शन दिखाया.

हैदराबाद : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा एबी डिविलियर्स की बहुत बड़ी फैन हैं. उन्होंने शनिवार को एबी के साथ तस्वीर शेयर कर एक प्यार सा पोस्ट भी लिखा. साथ ही उन्होंने यूजी की भी तारीफ की और लिखा कि उनकी यूजी पर गर्व है.

यह भी पढ़ें- अकरम ने टेस्ट कप्तानी के लिए बाबर का किया समर्थन, कहा- वो हमारा भविष्य है

धनश्री ने एबी के साथ दो फोटो शेयर की और एक फोटो उन्होंने चहल की शेयर की. चहल उस फोटो में एबी की आरसीबी की जर्सी पकड़ कर खड़े थे.

धनश्री ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा- इसको मैं फ्रेम करने वाली हूं और जिंदगीभर चेरिश करूंगी. इस ट्रिप पर मेरे लिए सबसे अच्छे इंसान होने के लिए शुक्रिया एबी डिविलियर्स. मैं बहुत भाग्यशाली हूं जो आप लोगों के बीच हूं. मुझे अभी भी याद है जब हम पहली बार मिले थे, आपके साथ कई बार बैठ कर बाते कीं और आपसे बहुत कुछ सीखने को मिला. युजवेंद्र चहल आप जो भी करते हो मुझे उस पर बहुत गर्व है और लेजेंड्स का रिस्पेक्ट जो आपने कमाया है वो कमाल का है. मुझे इतने मौके देने किसे धन्यवाद. आरसीबी के साथ जो मेरा सफर था उसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती. शुक्रिया भगवान. मैं हमेशा आभारी रहूंगी.

यह भी पढ़ें- महमूदुल्लाह कोरोना वायरस पॉजिटिव, PSL में नहीं खेल पाएंगे

गौरतलब है कि बैंगलोर की टीम एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद से हार कर आईपीएल 2020 से बाहर हो गई. हालांकि चहल ने इस सीजन काफी दमदार प्रदर्शन दिखाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.