ETV Bharat / sports

काउंटी क्रिकेट क्लब डर्बीशायर ने सीन एबॉट, बेन मैक्डरमॉट का अनुबंध किया स्थगित - काउंटीक्रिकेट क्लब डर्बीशायर

इंग्लिश काउंटी क्रिकेट क्लब डर्बीशायर ने कोरोनावायरस के कारण ऑस्ट्रेलिया के सीन एबॉट और बेन मैक्डरमॉट के करार को अगले सीजन तक के लिए टाल दिया है.

Sean Abbott and Ben McDermott
Sean Abbott and Ben McDermott
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 4:57 PM IST

लंदन: इंग्लिश काउंटी क्रिकेट क्लब डर्बीशायर ने ऑस्ट्रेलिया के सीन एबॉट और बेन मैक्डरमॉट के करार को अगले सीजन तक के लिए टाल दिया है. क्लब ने यह फैसला कोरोनावायरस के कारण लिया है.

एबॉट को इस सीजन के पहले हाफ में सभी प्रारुपों में खेलना था जबकि मैक्डरमॉट को वनडे और टीम में क्लब के लिए अपनी सेवाएं देनी थी.

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही घोषणा कर दी है कि मौजूदा कोरोनोवायरस प्रकोप के कारण 28 मई तक देश में कोई भी पेशेवर क्रिकेट नहीं होगा. क्लब ने अपने अधिकांश खिलाड़ियों और अधिकांश गैर-खेल कर्मचारियों को पहले ही छुट्टी पर भेज दिया है.

Sean Abbott and Ben McDermott, Derbyshire
इंग्लिश काउंटी क्रिकेट क्लब डर्बीशायर

नाथन लियोन (हैम्पशायर), चेतेश्वर पुजारा (ग्लॉस्टरशायर) और माइकल नेसर (सरे) ने कोरोनोवायरस महामारी के मद्देनजर आगामी सीजन के लिए अपने अनुबंध पहले ही रद कर दिए हैं.

डर्बीशायर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, रेयान डकेट ने कहा, " ये काफी मुश्किल समय है और इंग्लैंड में 28 मई तक क्रिकेट गतिविधियां निलंबित होने के कारण वर्तमान स्थिति को देखते हुए 2020 में अपने क्रिकेट बजट पर ध्यान देने की जरूरत है."

Sean Abbott and Ben McDermott, Derbyshire
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड

उन्होंने कहा, " इस सीजन के लिए हम सभी विक्लप खुले रखेंगे. हालांकि अभी हमें मौजूदा चुनौतियों पर ध्यान देने की जरूरत है. मैं सीन और बेन को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मौजूदा स्थिति के परिपेक्ष्य में हमारे फैसले को समझा."

इसके पहले इंग्लैंड क्रिकेट काउंटी ग्लोसेस्टशायर ने कोरोनावायरस के कारण भारतीय टेस्ट टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के साथ करार रद कर दिया है. पुजारा को काउंटी के साथ छह चैम्पियनशिप मैच खेलने थे.

Sean Abbott and Ben McDermott, Derbyshire
सीन एबॉट

इसके अलावा इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट क्लब केंट ने कोरोनावायरस संकट के बीच न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी के साथ करार को रद कर दिया है. हेनरी ने 2018 में क्लब के लिए 11 मैचों में 75 विकेट लिए थे. तेज गेंदबाज मैट हेनरी अब चैंपियनशिप 2020 के पहले सात मैचों में क्लब के लिए नहीं खेल पाएंगे.

लंदन: इंग्लिश काउंटी क्रिकेट क्लब डर्बीशायर ने ऑस्ट्रेलिया के सीन एबॉट और बेन मैक्डरमॉट के करार को अगले सीजन तक के लिए टाल दिया है. क्लब ने यह फैसला कोरोनावायरस के कारण लिया है.

एबॉट को इस सीजन के पहले हाफ में सभी प्रारुपों में खेलना था जबकि मैक्डरमॉट को वनडे और टीम में क्लब के लिए अपनी सेवाएं देनी थी.

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही घोषणा कर दी है कि मौजूदा कोरोनोवायरस प्रकोप के कारण 28 मई तक देश में कोई भी पेशेवर क्रिकेट नहीं होगा. क्लब ने अपने अधिकांश खिलाड़ियों और अधिकांश गैर-खेल कर्मचारियों को पहले ही छुट्टी पर भेज दिया है.

Sean Abbott and Ben McDermott, Derbyshire
इंग्लिश काउंटी क्रिकेट क्लब डर्बीशायर

नाथन लियोन (हैम्पशायर), चेतेश्वर पुजारा (ग्लॉस्टरशायर) और माइकल नेसर (सरे) ने कोरोनोवायरस महामारी के मद्देनजर आगामी सीजन के लिए अपने अनुबंध पहले ही रद कर दिए हैं.

डर्बीशायर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, रेयान डकेट ने कहा, " ये काफी मुश्किल समय है और इंग्लैंड में 28 मई तक क्रिकेट गतिविधियां निलंबित होने के कारण वर्तमान स्थिति को देखते हुए 2020 में अपने क्रिकेट बजट पर ध्यान देने की जरूरत है."

Sean Abbott and Ben McDermott, Derbyshire
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड

उन्होंने कहा, " इस सीजन के लिए हम सभी विक्लप खुले रखेंगे. हालांकि अभी हमें मौजूदा चुनौतियों पर ध्यान देने की जरूरत है. मैं सीन और बेन को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मौजूदा स्थिति के परिपेक्ष्य में हमारे फैसले को समझा."

इसके पहले इंग्लैंड क्रिकेट काउंटी ग्लोसेस्टशायर ने कोरोनावायरस के कारण भारतीय टेस्ट टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के साथ करार रद कर दिया है. पुजारा को काउंटी के साथ छह चैम्पियनशिप मैच खेलने थे.

Sean Abbott and Ben McDermott, Derbyshire
सीन एबॉट

इसके अलावा इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट क्लब केंट ने कोरोनावायरस संकट के बीच न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी के साथ करार को रद कर दिया है. हेनरी ने 2018 में क्लब के लिए 11 मैचों में 75 विकेट लिए थे. तेज गेंदबाज मैट हेनरी अब चैंपियनशिप 2020 के पहले सात मैचों में क्लब के लिए नहीं खेल पाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.