ETV Bharat / sports

IPL 2020: प्रैक्टिस पर लौटे दीपक, बताया किस तरह क्वारंटाइन में बिताया वक्त

दीपक चाहर ने बताया है कि मैं टीम का अभ्यास सत्र देखता था, हमेशा सकारात्मक रहने की कोशिश करता था. इस दौरान कुछ व्यायाम करने की कोशिश करता था जिससे वापसी करने पर फिट रह सकूं.

दीपक चाहर
दीपक चाहर
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 6:49 PM IST

अबु धाबी : चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर का कहना है कि क्वारंटाइन में रहने के दौरान वो टीम का अभ्यास सत्र देखा करते थे और खुद को सकारात्मक रखने की कोशिश करते थे. चाहर चेन्नई के उन 13 सदस्यों में एक हैं जिनका संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचने पर कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था और उन्हें दो सप्ताह तक क्वारंटाइन में रहना पड़ा था. हालांकि दो बार कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर वो टीम से जुड़े थे.

चाहर को कोरोनावायरस जांच की दो नेगेटिव रिपोर्ट के बाद बुधवार को टीम बायो-बबल (जैव-सुरक्षित माहौल) में प्रवेश करने की अनुमति मिली थी. बीसीसीआई के नियमों के अनुसार, नेट अभ्यास से पहले कार्डियो-वैस्कुलर जांच करना जरूरी होता है. आईपीएल के 13वें सत्र का आयोजन यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होना है. चेन्नई की पहले मैच में भिड़ंत गत विजेता मुंबई इंडियंस से होगी.

चेन्नई ने अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल से दीपक चाहर का वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा, "मैं टीम का अभ्यास सत्र देखता था. मैं हमेशा सकारात्मक रहने की कोशिश करता था. मैं इस दौरान कुछ व्यायाम करने की कोशिश करता था जिससे वापसी करने पर फिट रह सकूं. मैंने वापसी के बाद थोड़ी गेंदबाजी की और मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं."

आपको बता दें कि सीएसके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी काशी विश्वनाथ ने कहा, "वो आज (शुक्रवार) से अभ्यास शुरू करेंगे. उन्हें बीसीसीआई से आवश्यक मंजूरी मिल गई है. टीम कड़ा अभ्यास कर रही है और अच्छी स्थिति है. हम अपने पहले मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं." दुबई पहुंचे के बाद टीम का एक बल्लेबाज भी कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था जिसकी शनिवार को फिर जांच होगी.

दीपक चाहर
दीपक चाहर

सीएसके के दल के 13 सदस्यों के कोविड-19 पॉजिटिव मिले थे, जिसकी वजह से टीम ने सबसे देर से अभ्यास शुरू किया था. सुरेश रैना और हरभजन सिंह जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के सत्र से हटने के कारण सीएसके को बड़ा झटका लगा. विश्वनाथ ने कहा, "हमें अपने सीनियर खिलाड़ियों की कमी महसूस होगी, लेकिन ये दूसरों के लिए बेहतर प्रदर्शन कर खुद को साबित करने का मौका होगा. हमारे पास जो भी खिलाड़ी है हम उनके साथ अच्छा प्रदर्शन करने को लेकर आश्वस्त हैं."

अबु धाबी : चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर का कहना है कि क्वारंटाइन में रहने के दौरान वो टीम का अभ्यास सत्र देखा करते थे और खुद को सकारात्मक रखने की कोशिश करते थे. चाहर चेन्नई के उन 13 सदस्यों में एक हैं जिनका संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचने पर कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था और उन्हें दो सप्ताह तक क्वारंटाइन में रहना पड़ा था. हालांकि दो बार कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर वो टीम से जुड़े थे.

चाहर को कोरोनावायरस जांच की दो नेगेटिव रिपोर्ट के बाद बुधवार को टीम बायो-बबल (जैव-सुरक्षित माहौल) में प्रवेश करने की अनुमति मिली थी. बीसीसीआई के नियमों के अनुसार, नेट अभ्यास से पहले कार्डियो-वैस्कुलर जांच करना जरूरी होता है. आईपीएल के 13वें सत्र का आयोजन यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होना है. चेन्नई की पहले मैच में भिड़ंत गत विजेता मुंबई इंडियंस से होगी.

चेन्नई ने अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल से दीपक चाहर का वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा, "मैं टीम का अभ्यास सत्र देखता था. मैं हमेशा सकारात्मक रहने की कोशिश करता था. मैं इस दौरान कुछ व्यायाम करने की कोशिश करता था जिससे वापसी करने पर फिट रह सकूं. मैंने वापसी के बाद थोड़ी गेंदबाजी की और मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं."

आपको बता दें कि सीएसके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी काशी विश्वनाथ ने कहा, "वो आज (शुक्रवार) से अभ्यास शुरू करेंगे. उन्हें बीसीसीआई से आवश्यक मंजूरी मिल गई है. टीम कड़ा अभ्यास कर रही है और अच्छी स्थिति है. हम अपने पहले मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं." दुबई पहुंचे के बाद टीम का एक बल्लेबाज भी कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था जिसकी शनिवार को फिर जांच होगी.

दीपक चाहर
दीपक चाहर

सीएसके के दल के 13 सदस्यों के कोविड-19 पॉजिटिव मिले थे, जिसकी वजह से टीम ने सबसे देर से अभ्यास शुरू किया था. सुरेश रैना और हरभजन सिंह जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के सत्र से हटने के कारण सीएसके को बड़ा झटका लगा. विश्वनाथ ने कहा, "हमें अपने सीनियर खिलाड़ियों की कमी महसूस होगी, लेकिन ये दूसरों के लिए बेहतर प्रदर्शन कर खुद को साबित करने का मौका होगा. हमारे पास जो भी खिलाड़ी है हम उनके साथ अच्छा प्रदर्शन करने को लेकर आश्वस्त हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.