ETV Bharat / sports

जोंस के जाने से हमारे जीवन में बड़ा शून्य आया है: पत्नी जेन

डीन जोंस की पत्नी जेन ने कहा, "वो हमें बेहद खूबसूरत यादों के साथ छोड़ गए हैं जो हमेशा मेरे साथ रहेंगी. इस मुश्किल समय में, हमें काफी लोगों से सांत्वना और समर्थन में संदेश मिले."

dean jones Wife jen said, he left a zero in our life
dean jones Wife jen said, he left a zero in our life
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 9:21 PM IST

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डीन जोंस की पत्नी ने कहा है कि जोंस के जाने से उनके जीवन में एक खालीपन आया है जिसे कभी भरा नहीं जा सकता. जोंस का बीते गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. वो मुंबई में आईपीएल-13 की कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा थे.

वो अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बेटियों-फोइबे और इसाबेला को छोड़ गए हैं.

dean jones Wife jen said, he left a zero in our life
डीन जोंस और उनका परिवार

एक अखबार से बात करते हुए जोंस की पत्नी जेन ने कहा, "भारत में डीन के निधन की खबर सुनकर मैं और मेरी बेटियां काफी दुखी हैं. मेरे पति ने पूरी ऊर्जा के साथ अपनी जिंदगी जी और वो हमारे जीवन में एक बड़ा शून्य छोड़ गए हैं जिसे कभी भरा नहीं जा सकता."

उन्होंने कहा, "वो हमें बेहद खूबसूरत यादों के साथ छोड़ गए हैं जो हमेशा मेरे साथ रहेंगी. इस मुश्किल समय में, हमें काफी लोगों से सांत्वना और समर्थन में संदेश मिले."

जोंस के जाने के बाद से पूरा क्रिकेट जगत और उनके समर्थक काफी दुखी हैं.

जेन ने कहा, "उपमहाद्वीप से डीन को बेहद लगाव था इसलिए भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान के लोगों से इतना समर्थन मिलता देखा मैं अभिभूत हूं."

ऐसी भी खबरें हैं कि जोंस को जब दिल का दौरा पड़ा था तब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रैट ली ने सीपीआर के जरिए जोंस की जान बचाने की कोशिश की थी. एक मीडिया हाउस ने लिखा है कि जोंस होटल की लॉबी में गिर गए थे और तब ली ने सीपीआर के जरिए उन्हें बचाने की कोशिश की थी.

जेन ने ली का धन्यवाद देते हुए लिखा है, "हम विशेष तौर पर ली के जोंस को बचाने के प्रयासों के लिए उनका शुक्रिया अदा करते हैं."

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डीन जोंस की पत्नी ने कहा है कि जोंस के जाने से उनके जीवन में एक खालीपन आया है जिसे कभी भरा नहीं जा सकता. जोंस का बीते गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. वो मुंबई में आईपीएल-13 की कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा थे.

वो अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बेटियों-फोइबे और इसाबेला को छोड़ गए हैं.

dean jones Wife jen said, he left a zero in our life
डीन जोंस और उनका परिवार

एक अखबार से बात करते हुए जोंस की पत्नी जेन ने कहा, "भारत में डीन के निधन की खबर सुनकर मैं और मेरी बेटियां काफी दुखी हैं. मेरे पति ने पूरी ऊर्जा के साथ अपनी जिंदगी जी और वो हमारे जीवन में एक बड़ा शून्य छोड़ गए हैं जिसे कभी भरा नहीं जा सकता."

उन्होंने कहा, "वो हमें बेहद खूबसूरत यादों के साथ छोड़ गए हैं जो हमेशा मेरे साथ रहेंगी. इस मुश्किल समय में, हमें काफी लोगों से सांत्वना और समर्थन में संदेश मिले."

जोंस के जाने के बाद से पूरा क्रिकेट जगत और उनके समर्थक काफी दुखी हैं.

जेन ने कहा, "उपमहाद्वीप से डीन को बेहद लगाव था इसलिए भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान के लोगों से इतना समर्थन मिलता देखा मैं अभिभूत हूं."

ऐसी भी खबरें हैं कि जोंस को जब दिल का दौरा पड़ा था तब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रैट ली ने सीपीआर के जरिए जोंस की जान बचाने की कोशिश की थी. एक मीडिया हाउस ने लिखा है कि जोंस होटल की लॉबी में गिर गए थे और तब ली ने सीपीआर के जरिए उन्हें बचाने की कोशिश की थी.

जेन ने ली का धन्यवाद देते हुए लिखा है, "हम विशेष तौर पर ली के जोंस को बचाने के प्रयासों के लिए उनका शुक्रिया अदा करते हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.