अबु धाबी : शेख जायद स्टेडियम में खेले जा रहे दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले में टॉस जीत पर दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी की. उनकी ओर से शिखर धवन ने शानदार अर्धशतीय पारी खेली और 78 रन बनाए. कैपिटल्स ने 20 ओवर में 3 विकेट खोए और 189 रन बनाए. दिल्ली ने हैदराबाद के सामने 190 रनों का लक्ष्य रखा.
यह भी पढ़ें- स्टोइनिस की चाल को कॉपी करते दिखे अय्यर, फ्रेंचाइजी ने शेयर की मजेदार Video
दिल्ली की बल्लेबाजी की बात करें तो आज मार्कस स्टोइनिस को दिल्ली ने ओपनिंग के लिए भेजा. स्टोइनिस 27 गेंदों पर 38 रन बना कर राशिद खान की गेंद पर बोल्ड हो गए. वहीं, गब्बर शिखर धवन ने 50 गेंदों का सामना कर 78 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के जड़े.
फिर कप्तान श्रेयस अय्यर आज भी फ्लॉप रहे. 20 गेंदों पर 21 रन बना कर आउट हुए. शिमरॉन हेटमायर ने धवन का साथ दिया और 22 गेंदों पर 42 रन बना कर आउट हुए. ऋषभ पंत की 2 रन बना कर नाबाद रहे.
हैदराबाद की गेंदबाजी की बात करें तो उनकी ओर से संदीप शर्मा, जेसन होल्डर और राशिद खान को एक-एक विकेट मिले.
टीम-
दिल्ली कैपिटल्स - शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (c), ऋषभ पंत (w), शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, प्रवीण दुबे, कगिसो रबाडा, एनरिक नार्खिया.
यह भी पढ़ें- Lanka Premier League: SLC ने जारी किया शेड्यूल, 26 नवंबर से ही खेली जाएगी लीग
सनराइजर्स हैदराबाद - डेविड वॉर्नर (c), श्रीवत्स गोस्वामी (w), मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, शाहबाज नदीम, संदीप शर्मा, टी नटराजन.