हैदराबाद: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के लिए इंग्लैंड का दौरा अभी तक किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. टी20 सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद अब एकदिवसीय सीरीज में भी वॉर्नर का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा है.
-
YES JOF!
— England Cricket (@englandcricket) September 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
That's the start we needed 🚀
Live clips: https://t.co/GcX9J1cxDm#ENGvAUS pic.twitter.com/uNHaN6YNhM
">YES JOF!
— England Cricket (@englandcricket) September 13, 2020
That's the start we needed 🚀
Live clips: https://t.co/GcX9J1cxDm#ENGvAUS pic.twitter.com/uNHaN6YNhMYES JOF!
— England Cricket (@englandcricket) September 13, 2020
That's the start we needed 🚀
Live clips: https://t.co/GcX9J1cxDm#ENGvAUS pic.twitter.com/uNHaN6YNhM
डेविड वॉर्नर ना सिर्फ बल्ले से रनों के लिए जूझते नजर आए बल्कि इंग्लैंड के युवा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने भी उनकी नाक में पूरा दम किया. दरअसल, पूरे दौरे पर खेले गए हर एक मैच में आर्चर ने वॉर्नर का शिकार किया है. जी हां, टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज को पहले दो मैच में खेलने का मौका मिला था और दोनों मुकाबलों में जोफ्रा आर्चर उन्हें आउट करने में सफल रहे.
आर्चर यही नही रूके और मैनचेस्टर में खेले गए पहले दोनों वनडे मैचों में भी डेविड वॉर्नर को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया.
वैसे सभी की जानकारी के लिए बता दे कि आर्चर अभी तक वॉर्नर को अंतरराष्ट्रीय स्तर के तीनों फॉर्मेट में कुल आठ बार आउट कर चुके हैं. डेविड वॉर्नर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे अधिक बार आउट करने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के दिग्गज स्टुअर्ट ब्रॉर्ड के नाम दर्ज है. ब्रॉर्ड ने वॉर्नर को (15) बार आउट किया है. अब ऐसा लग रहा है कि जोफ्रा आर्चर भी स्टुअर्ट ब्रॉर्ड की राह पर निकल पड़े हैं.
वॉर्नर के लिए अब फॉर्म में वापस आना और आर्चर से निपटना बहुत जरूरी हो चला है. टी20 सीरीज में उनके बल्ले से मात्र 58 रन आए थे, जबकि दो वनडे पारियों में भी अभी तक वह 12 रन ही बना सके हैं.