हैदराबाद : इंडियन प्रीमियर लीग सनराइजर्स हैदराबाद के लिए काफी उतार चढ़ाव से भरा रहा. उन्होंने अंत ने प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई भी कर लिया था. उन्होंने लगातार चार मैच जीते जिसके बाद उन्होंने प्लेऑफ में जगह बनाई लेकिन वे क्वॉलीफायर 2 में दिल्ली कैपिटल्स से हार गए. हैदराबाद के खिलाड़ी अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में 17 रनों से दिल्ली से हार गए.
यह भी पढ़ें- अगर हम ट्रॉफी जीते और मैंने विकेट नहीं लिया, तो मुझे कोई परेशानी नहीं : कगिसो रबाडा
हैदराबाद के लिए डेविड वॉर्नर, राशिद खान और केन विलियमसन ने अच्छा प्रदर्शन दिया था. उसके बाद इस सीजन जेसन होल्डर, अब्दुल समद और मनीष पांडे ने भी काफी प्रभावित किया. लेकिन एक गेंदबाज ऐसा रहा जिसने डेथ में गेंदबाजी कर के प्रभावित किया था.
नटराजन ने इस सीजन सबसे ज्यादा यॉर्कर्स डाले हैं. हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर उनके काफी खुश हुए. उन्होंने कहा, "शुरुआत में हमें मौका नहीं मिला. मुंबई के पास शानदार टीम है, दिल्ली के पास भी, और आरसीबी लेकिन आज हम जहां भी हैं, मैं उससे खुश हूं."
वॉर्नर ने कहा, "इस आईपीएल ने नटराजन को खोजा है, वो शानदार है. राशिद कमाल के हैं और नंबर पर मनीष पांडे भी. हर तरीके से देखा जाए तो, ये बहुत अच्छा था. मैं सभी फैंस को धन्यवाद कहना चाहता हूं."
यह भी पढ़ें- शिखर ने इस साल हम सभी का मार्गदर्शन किया : मार्कस स्टोइनिस
वॉर्नर ने आगे कहा, "फील्ड का एटीट्यूड मायने रखता है. आप कैस नहीं लेंगे तो आप जीत नहीं सकते, इसलिए हमको अगले सीजन और अच्छा करना है, यही कारण था जो इस सीजन हम पीछे रह गए- फील्ड पर एटीट्यूड."