मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर का मानना है जब बीते साल उनकी टीम ने इंग्लैंड का दौरा किया था तभी दक्षिण अफ्रीका दौरे का अभ्यास कर लिया था.
ऑस्ट्रेलिया शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला मैच खेलेगी. टीम के 2018 के विवादास्पद दौरे के बाद से पहली बार है जब दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रही है.
बीते दौरे पर स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरून बैनक्रॉफ्ट को गेंद से छेड़छाड़ के मामले में दोषी पाया गया था और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इन तीनों को प्रतिबंधित कर दिया था.
2019 में इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप और इसके बाद के एशेज सीरीज में स्मिथ और वॉर्नर को दर्शकों की बेरुखी का सामना करना पड़ा था.
लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज शुरू होने से पहले वांडरर्स स्टेडियम में जमकर अभ्यास किया है. जिसमें ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर भी टीम से साथ मौजूद रहे.
एक वेबसाइट ने लैंगर के हवाले से लिखा है, "जब वे दोनों टीम में वापस आए थे तो तब टीम का शानदार तरीके से पुर्नगठन हुआ था. जब बहुत अच्छा काम किया गया था और इंग्लैंड में अपने दक्षिण अफ्रीका दौरे का अच्छा अभ्यास किया था."
ये भी पढ़े- विंडीज गेंदबाज ओशेन थॉमस की कार का हुआ एक्सीडेंट, अस्पताल में भर्ती
उन्होंने कहा, "दोनों खिलाड़ियों के लिए वे मुश्किल दौरा रहा था और जिस तरह से दोनों ने अपने बल्ले से जवाब दिया था उस पर मुझे गर्व है. मुझे उम्मीद है कि वे यहां आकर शानदार प्रदर्शन करेंगे."
लैंगर ने कहा, 'हमारी टीम काफी मेहनत करती है और इंग्लैंड में भी हमें कड़ी चुनौती मिली थी. लेकिन टीम के खिलाड़ियों ने साथ मिलकर शानदार क्रिकेट खेला और अब साउथ अफ्रीका लौटकर अच्छा लग रहा है क्योंकि यहां क्रिकेट खेलना हमेशा शानदार अनुभव होता है.'
स्मिथ और वॉर्नर ने हाल में ही शानदार प्रदर्शन किया है बैन से लौटने के बाद दोनों ने बेहतरीन क्रिकेट खेला है. स्टीव स्मिथ ने पिछले साल हुई एशेज सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था उन्होंने उस सीरीज में 774 रन बनाए थे.
उनके बाद उस सीरीज में सबसे ज्यादा रन इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने बनाए थे. लेकिन स्मिथ ने उनसे 333 रन अधिक बनाए थे. साथ ही वॉर्नर को एलन बॉर्डर मेडल से सम्मानित किया गया था.