ETV Bharat / sports

इस क्रिकेटर का परिवार श्रीलंका बम धमाके की चपेट में आया - श्रीलंका क्रिकेट टीम

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी दसुन शनाका का परिवार श्रीलंका बम धमाके से प्रभावित हुआ है. उनकी मां और दादी इस हमले की चपेट में आई थीं.

dasun
author img

By

Published : Apr 23, 2019, 5:53 PM IST

कोलंबो : 21 अप्रैल श्रीलंका के लिए कभी न भूल पाने वाला दिन था. कोलंबो में ईस्टर के दिन तीन लक्जरी होटल और तीन चर्च में बम धमाके हुए थे. उस दिन श्रीलंका के कई शहरों को टार्गेट किया गया था जिसमें 290 लोगों की जान गईं. इस धमाके में 500 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. जिसमें वहां के हरफनमौला क्रिकेटर दसुन शनाका के परिवार वाले भी शामिल थे. उनकी मां और दादी इस धमाके में घायल हो गई थीं.

दसुन शनाका का ट्वीट
दसुन शनाका का ट्वीट

इस बात की जानकारी खुद शनाका ने ट्वीट करके दी थी. उन्होंने लिखा- हमारे चर्च में ऐसे धमाके देख कर मैं हैरान हूं. मेरी मां अभी बिलकुल ठीक हैं और दादी की अभी सर्जरी होगी. हमारे लिए दुआ करें. मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया था कि वे हर साल ईस्टर के मौके पर चर्च जाते थे लेकिन रविवार को वे कहीं गए थे और वे काफी थके हुए थे इसलिए वे चर्च नहीं जा सके.

यह भी पढ़ें- CSK के खिलाफ मैच से पहले हैदराबाद को झटका, विलियम्सन लौटे देश

हाल ही में विश्व कप 2019 के लिए श्रीलंकाई क्रिकेट टीम का चयन किया गया था. इस 15 सदस्यीय स्क्वैड में दसुन शनाका को जगह नहीं मिल सकी थी. उन्होंने अब तक 19 मैच खेले हैं जिसमें 327 रन बनाए हैं. वहीं, उनकी गेंदबाजी की बात करें तो उनके नाम केवल सात विकेट दर्ज हैं.

कोलंबो : 21 अप्रैल श्रीलंका के लिए कभी न भूल पाने वाला दिन था. कोलंबो में ईस्टर के दिन तीन लक्जरी होटल और तीन चर्च में बम धमाके हुए थे. उस दिन श्रीलंका के कई शहरों को टार्गेट किया गया था जिसमें 290 लोगों की जान गईं. इस धमाके में 500 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. जिसमें वहां के हरफनमौला क्रिकेटर दसुन शनाका के परिवार वाले भी शामिल थे. उनकी मां और दादी इस धमाके में घायल हो गई थीं.

दसुन शनाका का ट्वीट
दसुन शनाका का ट्वीट

इस बात की जानकारी खुद शनाका ने ट्वीट करके दी थी. उन्होंने लिखा- हमारे चर्च में ऐसे धमाके देख कर मैं हैरान हूं. मेरी मां अभी बिलकुल ठीक हैं और दादी की अभी सर्जरी होगी. हमारे लिए दुआ करें. मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया था कि वे हर साल ईस्टर के मौके पर चर्च जाते थे लेकिन रविवार को वे कहीं गए थे और वे काफी थके हुए थे इसलिए वे चर्च नहीं जा सके.

यह भी पढ़ें- CSK के खिलाफ मैच से पहले हैदराबाद को झटका, विलियम्सन लौटे देश

हाल ही में विश्व कप 2019 के लिए श्रीलंकाई क्रिकेट टीम का चयन किया गया था. इस 15 सदस्यीय स्क्वैड में दसुन शनाका को जगह नहीं मिल सकी थी. उन्होंने अब तक 19 मैच खेले हैं जिसमें 327 रन बनाए हैं. वहीं, उनकी गेंदबाजी की बात करें तो उनके नाम केवल सात विकेट दर्ज हैं.

Intro:Body:

इस क्रिकेटर का परिवार श्रीलंका बम धमाके की चपेट में आया





कोलंबो : 21 अप्रैल श्रीलंका के लिए कभी न भूल पाने वाला दिन था. कोलंबो में ईस्टर के दिन तीन लक्जरी होटल और तीन चर्च में बम धमाके हुए थे. उस दिन श्रीलंका के कई शहरों को टार्गेट किया गया था जिसमें 290 लोगों की जान गईं. इस धमाके में 500 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. जिसमें वहां के हरफनमौला क्रिकेटर दसुन शनाका के परिवार वाले भी शामिल थे. उनकी मां और दादी इस धमाके में घायल हो गई थीं.

इस बात की जानकारी खुद शनाका ने ट्वीट करके दी थी. उन्होंने लिखा- हमारे चर्च में ऐसे धमाके देख कर मैं हैरान हूं. मेरी मां अभी बिलकुल ठीक हैं और दादी की अभी सर्जरी होगी. हमारे लिए दुआ करें. मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया था कि वे हर साल ईस्टर के मौके पर चर्च जाते थे लेकिन रविवार को वे कहीं गए थे और वे काफी थके हुए थे इसलिए वे चर्च नहीं जा सके.

हाल ही में विश्व कप 2019 के लिए श्रीलंकाई क्रिकेट टीम का चयन किया गया था. इस 15 सदस्यीय स्क्वैड में दसुन शनाका को जगह नहीं मिल सकी थी. उन्होंने अब तक 19 मैच खेले हैं जिसमें 327 रन बनाए हैं. वहीं, उनकी गेंदबाजी की बात करें तो उनके नाम केवल सात विकेट दर्ज हैं.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.