ETV Bharat / sports

चेन्नई ने दिल्ली को 80 रन से दी करारी शिकस्त, किंग्स तालिका में शीर्ष पर पहुंची - महेंद्र सिंह धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने घर एमए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 80 रनों से मात दे एक बार फिर आठ टीमों की तालिका में पहले स्थान पर कब्जा जमा लिया.

CSKvsDC
author img

By

Published : May 2, 2019, 12:02 AM IST

चेन्नई : चेन्नई की इस जीत के हीरो सुरेश रैना (59), लेग स्पिरन इमरान ताहिर (12-4) और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 44) रहे. रैना और धोनी की पारियों के दम पर चेन्नई ने बेहद धीमी शुरुआत से बाहर निकलते हुए 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए थे और फिर ताहिर की अगुआई में चेन्नई ने दिल्ली को 16.2 ओवरों में 99 रनों पर ढेर कर दिया.

चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के दौरान रन लेते रैना और फॉफ
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के दौरान रन लेते रैना और फॉफ

धोनी ने खेली तूफानी पारी

धोनी ने अंत में 22 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के मार चेन्नई को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. धोनी ने न सिर्फ बल्ले से बल्कि अपनी विकेटकीपिंग से भी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. इस मैच में धोनी की बिजली जैसी फुर्ती से रवींद्र जडेजा को दो अहम विकेट मिले इसमें दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा 44 रन बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर का विकेट शामिल है.

हरभजन ने झटके विकेट

चेन्नई के लिए ताहिर के अलावा जडेजा ने तीन, दीपक चाहर और हरभजन सिंह ने एक-एक विकेट लिए. अय्यर ने 31 गेंदों का सामना किया जिन पर चार पर चौके और एक पर छक्का मारा. अय्यर ने धवन के साथ मिलकर टीम का स्कोर किसी तरह 52 तक पहुंचाया लेकिन हरभजन ने धवन और ताहिर ने ऋषभ पंत (5) का विकेट लेकर दिल्ली को फिर दबाव में ला दिया.

स्टपिंग करते हुए धोनी
स्टपिंग करते हुए धोनी

धोनी ने दिखाई तेजी

फिर जडेजा ने कोलिन इनग्राम (1), ताहिर ने अक्षर पटेल (9) और शेरफने रदरफोर्ड (2) के विकेट ले दिल्ली का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 83 रन कर दिया. यहां एक बार फिर धोनी की बिजली जैसी तेजी देखने को मिली. धोनी ने जडेजा की गेंद पर क्रिस मौरिस (0) को तुरंत स्टम्पिंग किया और फिर एक रन बाद अय्यर को अपनी तेजी से स्टम्पिंग कर पवेलियन में बैठा दिया.

तालिका में शीर्ष पर

इस जीत के साथ ही चेन्नई एक बार फिर अंकतालिका में पहले स्थान पर आ गई है. उसके 13 मैचों में नौ जीत और चार हार के साथ 18 अंक हैं. दिल्ली 13 मैचों में आठ जीत और पांच हार के साथ 16 अंक लेकर दूसरे स्थान पर आ गई है.

चेन्नई की धीमी शुरुआत

इससे पहले चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत धीमी रही. शेन वॉटसन 9 गेंद खेलने के बाद बिना खाता खोले आउट हुए. जिसके बाद सुरेश रैना और फॉफ के बीच हुई साझेदारी ने चेन्नई की पारी को पटरी ला दिया. फॉफ डु प्लेसिस ने 41 गेंद में 39 रन बनाए.

सुरेश रैना ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंद में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 59 रन बनाए. रवींद्र जडेजा ने 10 गेंद में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 25 रन की पारी खेली. एमएस धोनी ने 44 रन बनाया. वहीं अंबाती रायडू ने 5 रन बनाया.

दिल्ली की ओर से जगदीश सुचित ने 2 विकेट और क्रिस मॉरिश और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला.

चेन्नई : चेन्नई की इस जीत के हीरो सुरेश रैना (59), लेग स्पिरन इमरान ताहिर (12-4) और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 44) रहे. रैना और धोनी की पारियों के दम पर चेन्नई ने बेहद धीमी शुरुआत से बाहर निकलते हुए 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए थे और फिर ताहिर की अगुआई में चेन्नई ने दिल्ली को 16.2 ओवरों में 99 रनों पर ढेर कर दिया.

चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के दौरान रन लेते रैना और फॉफ
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के दौरान रन लेते रैना और फॉफ

धोनी ने खेली तूफानी पारी

धोनी ने अंत में 22 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के मार चेन्नई को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. धोनी ने न सिर्फ बल्ले से बल्कि अपनी विकेटकीपिंग से भी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. इस मैच में धोनी की बिजली जैसी फुर्ती से रवींद्र जडेजा को दो अहम विकेट मिले इसमें दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा 44 रन बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर का विकेट शामिल है.

हरभजन ने झटके विकेट

चेन्नई के लिए ताहिर के अलावा जडेजा ने तीन, दीपक चाहर और हरभजन सिंह ने एक-एक विकेट लिए. अय्यर ने 31 गेंदों का सामना किया जिन पर चार पर चौके और एक पर छक्का मारा. अय्यर ने धवन के साथ मिलकर टीम का स्कोर किसी तरह 52 तक पहुंचाया लेकिन हरभजन ने धवन और ताहिर ने ऋषभ पंत (5) का विकेट लेकर दिल्ली को फिर दबाव में ला दिया.

स्टपिंग करते हुए धोनी
स्टपिंग करते हुए धोनी

धोनी ने दिखाई तेजी

फिर जडेजा ने कोलिन इनग्राम (1), ताहिर ने अक्षर पटेल (9) और शेरफने रदरफोर्ड (2) के विकेट ले दिल्ली का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 83 रन कर दिया. यहां एक बार फिर धोनी की बिजली जैसी तेजी देखने को मिली. धोनी ने जडेजा की गेंद पर क्रिस मौरिस (0) को तुरंत स्टम्पिंग किया और फिर एक रन बाद अय्यर को अपनी तेजी से स्टम्पिंग कर पवेलियन में बैठा दिया.

तालिका में शीर्ष पर

इस जीत के साथ ही चेन्नई एक बार फिर अंकतालिका में पहले स्थान पर आ गई है. उसके 13 मैचों में नौ जीत और चार हार के साथ 18 अंक हैं. दिल्ली 13 मैचों में आठ जीत और पांच हार के साथ 16 अंक लेकर दूसरे स्थान पर आ गई है.

चेन्नई की धीमी शुरुआत

इससे पहले चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत धीमी रही. शेन वॉटसन 9 गेंद खेलने के बाद बिना खाता खोले आउट हुए. जिसके बाद सुरेश रैना और फॉफ के बीच हुई साझेदारी ने चेन्नई की पारी को पटरी ला दिया. फॉफ डु प्लेसिस ने 41 गेंद में 39 रन बनाए.

सुरेश रैना ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंद में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 59 रन बनाए. रवींद्र जडेजा ने 10 गेंद में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 25 रन की पारी खेली. एमएस धोनी ने 44 रन बनाया. वहीं अंबाती रायडू ने 5 रन बनाया.

दिल्ली की ओर से जगदीश सुचित ने 2 विकेट और क्रिस मॉरिश और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला.

Intro:Body:

चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार को अपने घर एमए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 80 रनों से मात दे एक बार फिर आठ टीमों की तालिका में पहले स्थान पर कब्जा जमा लिया.



चेन्नई : चेन्नई की इस जीत के हीरो सुरेश रैना (59), लेग स्पिरन इमरान ताहिर (12-4) और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 44) रहे.  रैना और धोनी की पारियों के दम पर चेन्नई ने बेहद धीमी शुरुआत से बाहर निकलते हुए 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए थे और फिर ताहिर की अगुआई में चेन्नई ने दिल्ली को 16.2 ओवरों में 99 रनों पर ढेर कर दिया.

धोनी ने खेली तूफानी पारी

धोनी ने अंत में 22 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के मार चेन्नई को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. धोनी ने न सिर्फ बल्ले से बल्कि अपनी विकेटकीपिंग से भी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. इस मैच में धोनी की बिजली जैसी फुर्ती से रवींद्र जडेजा को दो अहम विकेट मिले इसमें दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा 44 रन बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर का विकेट शामिल है.

हरभजन ने झटके विकेट

चेन्नई के लिए ताहिर के अलावा जडेजा ने तीन, दीपक चाहर और हरभजन सिंह ने एक-एक विकेट लिए. अय्यर ने 31 गेंदों का सामना किया जिन पर चार पर चौके और एक पर छक्का मारा. अय्यर ने धवन के साथ मिलकर टीम का स्कोर किसी तरह 52 तक पहुंचाया लेकिन हरभजन ने धवन और ताहिर ने ऋषभ पंत (5) का विकेट लेकर दिल्ली को फिर दबाव में ला दिया.

धोनी ने दिखाई तेजी

फिर जडेजा ने कोलिन इनग्राम (1), ताहिर ने अक्षर पटेल (9) और शेरफने रदरफोर्ड (2) के विकेट ले दिल्ली का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 83 रन कर दिया. यहां एक बार फिर धोनी की बिजली जैसी तेजी देखने को मिली. धोनी ने जडेजा की गेंद पर क्रिस मौरिस (0) को तुरंत स्टम्पिंग किया और फिर एक रन बाद अय्यर को अपनी तेजी से स्टम्पिंग कर पवेलियन में बैठा दिया.

तालिका में शीर्ष पर

इस जीत के साथ ही चेन्नई एक बार फिर अंकतालिका में पहले स्थान पर आ गई है. उसके 13 मैचों में नौ जीत और चार हार के साथ 18 अंक हैं. दिल्ली 13 मैचों में आठ जीत और पांच हार के साथ 16 अंक लेकर दूसरे स्थान पर आ गई है.

चेन्नई की धीमी शुरुआत

इससे पहले चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत धीमी रही. शेन वॉटसन 9 गेंद खेलने के बाद बिना खाता खोले आउट हुए. जिसके बाद सुरेश रैना और फॉफ के बीच हुई साझेदारी ने चेन्नई की पारी को पटरी ला दिया. फॉफ डु प्लेसिस ने 41 गेंद में 39 रन बनाए.

सुरेश रैना ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंद में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 59 रन बनाए. रवींद्र जडेजा ने 10 गेंद में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 25 रन की पारी खेली. एमएस धोनी ने 44 रन बनाया. वहीं अंबाती रायडू ने 5 रन बनाया.

दिल्ली की ओर से जगदीश सुचित ने 2 विकेट और क्रिस मॉरिश और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला.




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.