ETV Bharat / sports

एस बद्रीनाथ का बड़ा खुलासा, कहा- 2008 में धोनी की जगह सहवाग को कप्तान बनाना चाहता था - चेन्नई सुपर किंग्स

एस बद्रीनाथ ने कहा कि, 'टीम मैनेजमेंट ने सहवाग को खरीदने का मन बना लिया था लेकिन सहवाग ने खुद कहा कि वो दिल्ली में पले-बढ़े हैं तो टीम के साथ उनका कनेक्शन बेहतर होगा. मैनेजमेंट राजी हो गया कि वह दिल्ली के लिए ही खेंले.'

virender sehwag and ms dhoni
virender sehwag and ms dhoni
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 10:45 AM IST

Updated : Sep 13, 2020, 11:46 AM IST

हैदराबाद: टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी सुब्रामनयण बद्रीनाथ ने एक दिलचस्प खुलासा किया है. एस बद्रीनाथ के अनुसार 2008 के आईपीएल सत्र के दौरान सीएसके वीरेंदर सहवाग को टीम का कप्तान नियुक्त करना चाहती थी. 2008 में आईपीएल का पहला सत्र खेला गया था और ऑक्शन के दौरान सहवाग को दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने अपने साथ जोड़ था. वहीं महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई का हिस्सा बने थे.

virender sehwag
वीरेंदर सहवाग

एस बद्रीनाथ ने अपने एक बयान में कहा कि, 'आईपीएल 2008 में शुरू हुआ था और अगर आप यह जानना चाहते हैं कि सीएसके के लिए पहला ऑप्शन कौन थे. तो वो वीरेंद्र सहवाग थे. टीम मैनेजमेंट ने सहवाग को खरीदने का मन बना लिया था लेकिन सहवाग ने खुद कहा कि वो दिल्ली में पले-बढ़े हैं तो टीम के साथ उनका कनेक्शन बेहतर होगा. मैनेजमेंट राजी हो गया कि वह दिल्ली के लिए ही खेंले.'

chennai super kings
चेन्नई सुपर किंग्स

भारत के लिए दो टेस्ट, सात वनडे और एक टी20 खेलने वाले बद्रीनाथ ने कहा, 'फिर ऑक्शन शुरू हुआ, फिर उन्होंने देखा कि कौन बेहतर खिलाड़ी होगा, भारत ने उससे पहले 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीता था और तभी उन्होंने फैसला लिया कि वो धोनी को लेंगे.'.

उन्होंने कहा, '2008 में धोनी सबसे महंगे खिलाड़ी थे, सीएसके ने उन्हें 6 करोड़ में खरीदा था, लोग इस स्टोरी के बारे में ज्यादा जानते नहीं हैं, लेकिन उन्हें सहवाग की जगह लिया गया था. मेरे हिसाब से धोनी का सीएसके में आना एक तीर से तीन निशाने जैसा था. पहले तो वो दुनिया के बेस्ट कप्तान हैं और ऐसी कोई ट्रॉफी नहीं जो उन्होंने नहीं जीती हो. दूसरा ये कि वो बेस्ट फिनिशर हैं, टी20 मैचों में फिनिशर का रोल बहुत अहम होता है.'

ms dhoni
महेंद्र सिंह धोनी

एमएस धोनी आईपीएल के इतिहास के सबसे सइल कप्तान रहे हैं. धोनी ने 174 मैचों में कप्तानी करते हुए 104 में जीत दर्ज की है, जबकि 69 में हार का मुंह देखा है. धोनी ने तीम बार चेन्नई को आईपीएल का खिताब जीतवाया. वहीं सहवाग दिल्ली के कप्तान रहे हालांकि एक बार भी टीम को चैंपियन नहीं बना सके.

हैदराबाद: टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी सुब्रामनयण बद्रीनाथ ने एक दिलचस्प खुलासा किया है. एस बद्रीनाथ के अनुसार 2008 के आईपीएल सत्र के दौरान सीएसके वीरेंदर सहवाग को टीम का कप्तान नियुक्त करना चाहती थी. 2008 में आईपीएल का पहला सत्र खेला गया था और ऑक्शन के दौरान सहवाग को दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने अपने साथ जोड़ था. वहीं महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई का हिस्सा बने थे.

virender sehwag
वीरेंदर सहवाग

एस बद्रीनाथ ने अपने एक बयान में कहा कि, 'आईपीएल 2008 में शुरू हुआ था और अगर आप यह जानना चाहते हैं कि सीएसके के लिए पहला ऑप्शन कौन थे. तो वो वीरेंद्र सहवाग थे. टीम मैनेजमेंट ने सहवाग को खरीदने का मन बना लिया था लेकिन सहवाग ने खुद कहा कि वो दिल्ली में पले-बढ़े हैं तो टीम के साथ उनका कनेक्शन बेहतर होगा. मैनेजमेंट राजी हो गया कि वह दिल्ली के लिए ही खेंले.'

chennai super kings
चेन्नई सुपर किंग्स

भारत के लिए दो टेस्ट, सात वनडे और एक टी20 खेलने वाले बद्रीनाथ ने कहा, 'फिर ऑक्शन शुरू हुआ, फिर उन्होंने देखा कि कौन बेहतर खिलाड़ी होगा, भारत ने उससे पहले 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीता था और तभी उन्होंने फैसला लिया कि वो धोनी को लेंगे.'.

उन्होंने कहा, '2008 में धोनी सबसे महंगे खिलाड़ी थे, सीएसके ने उन्हें 6 करोड़ में खरीदा था, लोग इस स्टोरी के बारे में ज्यादा जानते नहीं हैं, लेकिन उन्हें सहवाग की जगह लिया गया था. मेरे हिसाब से धोनी का सीएसके में आना एक तीर से तीन निशाने जैसा था. पहले तो वो दुनिया के बेस्ट कप्तान हैं और ऐसी कोई ट्रॉफी नहीं जो उन्होंने नहीं जीती हो. दूसरा ये कि वो बेस्ट फिनिशर हैं, टी20 मैचों में फिनिशर का रोल बहुत अहम होता है.'

ms dhoni
महेंद्र सिंह धोनी

एमएस धोनी आईपीएल के इतिहास के सबसे सइल कप्तान रहे हैं. धोनी ने 174 मैचों में कप्तानी करते हुए 104 में जीत दर्ज की है, जबकि 69 में हार का मुंह देखा है. धोनी ने तीम बार चेन्नई को आईपीएल का खिताब जीतवाया. वहीं सहवाग दिल्ली के कप्तान रहे हालांकि एक बार भी टीम को चैंपियन नहीं बना सके.

Last Updated : Sep 13, 2020, 11:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.