सिडनी: कोरोना वायरस महामारी के कारण आर्थिक संकट झेल रहा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अपने मुख्य कार्यकारी केविन राबर्ट्स की छुट्टी करने जा रहा है.
ऑस्ट्रेलिया के एक अखबार के अनुसार राबर्ट्स की रवानगी की घोषणा इस सप्ताह के आखिर में की जाएगी. उनका करार 2021 के अंत तक था लेकिन उन्हें पहले ही रवाना कर दिया जाएगा. उन्होंने 20 महीने पहले जेम्स सदरलैंड की जगह ली थी.
वह ऐसे समय पर आये थे जब गेंद से छेड़खानी विवाद का साया ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटपर था .
आपको बता दें कोरोना वायरस महामारी के कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया जबर्दस्त आर्थिक संकट से जूझ रहा है. इसने 200 से अधिक स्टाफ को जून के आखिर तक 20 प्रतिशत तनख्वाह पर रखा है.
भारतीय टीम अगर ऑस्ट्रेलिया का दौरा नहीं करती है तो उस नुकसान की भरपाई के लिए उसने पांच करोड़ डॉलर का ऋण ले रखा है. ऑस्ट्रेलिया को अक्टूबर नवंबर में टी20 विश्व कप की मेजबानी भी करनी है लेकिन आईसीसी ने अभी उस पर आखिरी फैसला नहीं लिया है.