ETV Bharat / sports

COVID-19: IPL को लेकर पैट कमिंस की उम्मीद बरकरार - Pat Cummins latest news

पैट कमिंस ने कहा, आईपीएल अभी रद नहीं किया गया है या इस तरह का कोई फैसला आयोजकों ने नहीं किया है.

pat cummins
pat cummins
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 12:34 PM IST

Updated : Apr 3, 2020, 2:40 PM IST

सिडनी: इंडियन प्रीमयर लीग (आईपीएल) के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने इस प्रतिष्ठित टी20 लीग के आयोजन को लेकर उम्मीद नहीं छोड़ी है. उन्होंने साथ ही स्वीकार किया कि कोविड-19 के कारण लॉकडाउन से टूर्नामेंट के इस महीने शुरू होने की संभावना कम है.

कमिंस को कोलकाता नाइटराइडर्स ने इस साल के शुरू में हुई नीलामी में 15.50 करोड़ रुपये की मोटी धनराशि देकर खरीदा था. वह आईपीएल में सबसे बड़ी कीमत पर बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी बने थे और वह अब भी टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर आशान्वित हैं.

Pat Cummins, IPL 2020, COVID-19
टीम के साथ पैट कमिंस

26 साल के कमिंस ने कहा, “आईपीएल अभी रद नहीं किया गया है या इस तरह का कोई फैसला आयोजकों ने नहीं किया है. उसकी स्थिति अभी जस की तस है. हम लगातार अपनी टीमों के संपर्क में हैं. निश्चित तौर पर अब भी हर कोई चाहता है कि इस टूर्नामेंट का आयोजन हो, लेकिन सभी जानते हैं कि अभी प्राथमिकता कोरोनावायरस को फैलने से बचाना है.”

Pat Cummins, IPL 2020, COVID-19
इंडियन प्रीमयर लीग

आईपीएल को अभी 15 अप्रैल तक स्थगित किया गया है. इसी दिन भारत में तीन सप्ताह का लॉकडाउन समाप्त होगा. कमिंस ने हालांकि स्वीकार किया कि इस टूर्नामेंट के अभी शुरू होने की संभावना नहीं है.

उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि यह जल्द शुरू हो पाएगा. मेरे कहने का मतलब है कि निश्चित तौर पर हमारी प्राथमिकता वहां खेलने की होगी लेकिन इस बीच अच्छी बात यह है कि हमें विश्राम का समय मिला है.”

Pat Cummins, IPL 2020, COVID-19
पैट कमिंस

आईपीएल पहले 29 मार्च से शुरू होना था लेकिन बीसीसीआई ने कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया था. अगर यह 15 अप्रैल के बाद शुरू भी होता है तो मैच खाली स्टेडियम में खेले जा सकते हैं और यह भी स्पष्ट नहीं है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इसमें भाग ले पाएंगे या नहीं क्योंकि यात्रा को लेकर पाबंदियां अब भी हैं.

सिडनी: इंडियन प्रीमयर लीग (आईपीएल) के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने इस प्रतिष्ठित टी20 लीग के आयोजन को लेकर उम्मीद नहीं छोड़ी है. उन्होंने साथ ही स्वीकार किया कि कोविड-19 के कारण लॉकडाउन से टूर्नामेंट के इस महीने शुरू होने की संभावना कम है.

कमिंस को कोलकाता नाइटराइडर्स ने इस साल के शुरू में हुई नीलामी में 15.50 करोड़ रुपये की मोटी धनराशि देकर खरीदा था. वह आईपीएल में सबसे बड़ी कीमत पर बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी बने थे और वह अब भी टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर आशान्वित हैं.

Pat Cummins, IPL 2020, COVID-19
टीम के साथ पैट कमिंस

26 साल के कमिंस ने कहा, “आईपीएल अभी रद नहीं किया गया है या इस तरह का कोई फैसला आयोजकों ने नहीं किया है. उसकी स्थिति अभी जस की तस है. हम लगातार अपनी टीमों के संपर्क में हैं. निश्चित तौर पर अब भी हर कोई चाहता है कि इस टूर्नामेंट का आयोजन हो, लेकिन सभी जानते हैं कि अभी प्राथमिकता कोरोनावायरस को फैलने से बचाना है.”

Pat Cummins, IPL 2020, COVID-19
इंडियन प्रीमयर लीग

आईपीएल को अभी 15 अप्रैल तक स्थगित किया गया है. इसी दिन भारत में तीन सप्ताह का लॉकडाउन समाप्त होगा. कमिंस ने हालांकि स्वीकार किया कि इस टूर्नामेंट के अभी शुरू होने की संभावना नहीं है.

उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि यह जल्द शुरू हो पाएगा. मेरे कहने का मतलब है कि निश्चित तौर पर हमारी प्राथमिकता वहां खेलने की होगी लेकिन इस बीच अच्छी बात यह है कि हमें विश्राम का समय मिला है.”

Pat Cummins, IPL 2020, COVID-19
पैट कमिंस

आईपीएल पहले 29 मार्च से शुरू होना था लेकिन बीसीसीआई ने कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया था. अगर यह 15 अप्रैल के बाद शुरू भी होता है तो मैच खाली स्टेडियम में खेले जा सकते हैं और यह भी स्पष्ट नहीं है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इसमें भाग ले पाएंगे या नहीं क्योंकि यात्रा को लेकर पाबंदियां अब भी हैं.

Last Updated : Apr 3, 2020, 2:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.