कोलकाता : बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) के कोलकाता केंद्र की मदद की तरफ हाथ आगे बढ़ाया है. इसके तहत करीब 20,000 लोगों के भोजन का इंतजाम किया गया है.
दादा की ये सर्वश्रेष्ठ पारी है
इस्कॉन कोलकाता के प्रवक्ता और उपाध्यक्ष राधारमन दास ने कहा, " कोलकाता में प्रतिदिन 10,000 लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करने के लिए सौरव गांगुली का धन्यवाद उनके मार्गदर्शन में इस्कॉन कोरोना के खिलाफ लड़ाई को लेकर तैयार है. दादा की ये सर्वश्रेष्ठ पारी है. हम उन्हें धन्यवाद देते हैं.''
-
Thank u ISKCON .. keep serving the society https://t.co/alXyabQVcR
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) April 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Thank u ISKCON .. keep serving the society https://t.co/alXyabQVcR
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) April 4, 2020Thank u ISKCON .. keep serving the society https://t.co/alXyabQVcR
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) April 4, 2020
इस्कॉन पूरे देश में करीब चार लाख लोगों को भोजन बांट रहा है. इससे पहले गांगुली ने रामकृष्ण मिशन के मुख्यालय बेलूर मठ में 20,000 किलो चावल दान दिए थे.
इस्कॉन ने गांगुली के प्रति अपना बहुत आभार व्यक्त किया
"जैसा कि हम सभी जानते हैं कि कोरोना-संकट ने मानवता के सामने एक अभूतपूर्व चुनौती खड़ी कर दी है. संकट की इस घड़ी में बहुत महत्वपूर्ण लड़ाई उन लोगों द्वारा लड़ी जा रही है जिन्होंने अपनी दैनिक कमाई खो दी है." दास ने कहा, "मैं दादा का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और क्रिकेट मैदान पर उनकी कई पारियों को देखा है लेकिन हर रोज 10,000 लोगों को खिलाने की उनकी पारी सबसे अच्छी है. इस्कॉन ने गांगुली के प्रति अपना बहुत आभार व्यक्त किया."